जाँच कार्यवायी के लिए एस पी के नाम सी एस पी को सौपा ज्ञापन।
सतना
अवध गुप्ता
सतना एस पी ऑफिस में शुक्रवार की दोपहर युवक कोंग्रेस कार्यकर्ताओ ने युवा नेता शुभम साहू के नेतृत्व में एस पी ऑफिस का घेराव किया युवक कोंग्रेस नेता शुभम साहू का आरोप है कि उनके कार्यकर्ता एवं वार्ड 34 के कोंग्रेस प्रत्यासी रहे विजय यादव पर कोतवाली थाने में साजिशन फर्जी मुकदमा कायम कर दिया गया है जिस पर जाँच कार्यवयी की माँग को लेकर सुक्रवार की दोपहर भारी संख्या में कार्यकर्ता सिवील लाइन स्थित चौपाटी के पास एक जुट हुए और फिर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी करते हुए एस पी ऑफिस पहुँचे जहाँ गेट पर मौजूद भारी पुलिस बल ने उन्हें रोक लिया इस दौरान मौके पर सी एस पी महेंद्र सिंह चौहान आर आई सत्य प्रकाश मिश्रा एवम कोतवाली थाना प्रभारी मौजूद रहे वही युवक कोंग्रेस कार्यकर्ताओ ने युवा नेता शुभम साहू की आगुआई में मामले की निष्पक्ष जाँच की माँग की है और एस पी के नाम सी एस पी को ज्ञापन सोपा है वही सी एस पी ने ज्ञापन लेकर मामले पर जाँच कार्यवायी का अस्वस्वं दिया है।