कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय ने आज दूसरे दिन भी दल बल के साथ यातायात और अतिक्रमण की समस्या को दूर करने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लेग मार्च किया।
जबलपुर
इस दौरान उन्होंने आधारताल सब्जी मंडी, आधारताल तिराहा, व्हीकल मोड, सुपर मार्केट, लार्डगंज, गंजीपुरा क्षेत्रों का भ्रमण किया। उन्होंने अस्थाई अतिक्रमण एवं पार्किंग व्यवस्था के कारण शहर के नागरिकों को होने वाली समस्याओं का निराकरण शीघ्र करने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान प्रशासन, पुलिस एवं नगर निगम के अधिकारी भी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि अवैध अतिक्रमण एवं पार्किंग व्यवस्था के कारण होने वाली समस्याओं से नागरिकों को निजात दिलाने के लिए योजना बनाकर उसे क्रियान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वृहद स्तर पर गुरूवार से अतिक्रमण हटाया जायेगा, अत: अभी अतिक्रमण कर्ताओं को समझाइश दें कि वे अपने अतिक्रमण स्वयं हटा लें, अन्यथा प्रभावी रूप से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जायेगी। अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण हटाने के निर्देश दुकानदारों को दिये जा रहे हैं और आज प्रारंभिक रूप से गंजीपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। इस दौरान राजस्व, नगर निगम और पुलिस के संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही की गई। कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि बिना किसी भय व दबाव के नागरिक सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए प्राथमिकता से व प्रभावी रूप से अतिक्रमण हटायें। उन्होंने कहा कि प्रभावशाली लोगों के अतिक्रमण पहले व प्रभावी तरीके से हटायें। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि नागरिक सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए यातायात और अतिक्रमण की समस्या को दूर करने में कोई समझौता नहीं होगा और इस कार्य में लापरवाही भी बर्दाश्त नहीं होगी।