लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने आज मदन महल के पास स्थित नागपाल गार्डन में आम जनों से भेंट की।
जबलपुर
साथ ही उनकी समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से करें। लोगों ने बिजली, पानी, साफ सफाई, समग्र आईडी,आर्थिक सहायता आदि से संबंधित आवेदन दिए। मंत्री श्री सिंह ने कार्यकर्ताओं से भी भेंट किया।इस दौरान श्री अतुल ठाकुर,श्री पंकज दुबे सहित अन्य गणमान्य नागरिक सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।