मंत्री श्री सिंह आज विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल
जबलपुर
लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने आज नागपाल गार्डन स्थित कार्यालय में आमजनों एवं कार्यकर्ताओं से भेंट की। इस दौरान आमजनों द्वारा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन दिये। जिसमें मुख्य रूप से पेंशन, पात्रता पर्ची, साफ-सफाई, सड़क तथा फीस से संबंधित आवेदन थे। इस दौरान मदन महल पहाड़ी से तेवर पुनर्वासित होने वाले लोग भी मंत्री श्री सिंह से मिले और सुविधा तथा व्यवस्थाओं को लेकर अपनी बात रखी। जिस पर मंत्री ने कहा कि तेवर में पुनर्वास के लिए सभी समुचित व्यवस्था की जा रही है।
मंत्री श्री सिंह ने एक-एक व्यक्ति के पास जाकर उनकी समस्याओं को पूछा और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करें। उन्होंने इसके पूर्व मंत्री श्री सिंह रांझी बड़ा पत्थर में श्रीमद् भागवत कथा की शोभायात्रा में शामिल हुए। मंत्री श्री सिंह ने नागपाल गार्डन में आमजनों से भेंट करने के बाद नरसिंह मंदिर पहुंचकर संतजनों से आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद पचमठा मंदिर गढ़ा, बिगबाजार के सामने गौरीघाट आदि विभिन्न स्थानों पर श्रीराम कथा व भागवत कथा जैसे धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया।