फसल अवशेष नरवाई जलाने के मामले में जिला प्रशासन के कड़े रूख की वजह से जिले में अब तक 17 व्यक्तियों के विरुद्ध अलग -अलग पुलिस थाना में 14 प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है।बरही और बडवारा पुलिस थाना में एक- एक और एफआईआर दर्ज कराई गई है।
कटनी
पुलिस थाना बरही में पिपरिया कला के पटवारी संदीप बरकडे ने प्रतिवेदन और पंचनामा देकर ग्राम बहिरघटा निवासी लेहरी पिता बल्ला द्वारा खसरा नंबर 32 रकवा 0.43 हेक्टेयर भूमि की नरवाई में आग लगाई गई ।जिसमें कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा नरवाई के संबंध में जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के उल्लंघन का जिक्र करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया गया।इस आधार पर पुलिस थाना बरही में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के तहत एफ आई आर दर्ज की गई।
इसी प्रकार एक अन्य मामले में पुलिस थाना बडवारा में ग्राम मझगवा के ग्राम कोटवार लल्लन दाहिया द्वारा एफ आई आर दर्ज कराई गई। जिसमें मझगवा निवासी राम महेश पिता जोखू लाल मौर्य ने पटवारी हल्का नंबर एक खसरा नंबर 195/1 रकवा 0.79 हेक्टेयर में गेहूं के फसल अवशेष नरवाई को जलाना पाया गया। साथ ही प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन होना भी पाये जाने पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के तहत् प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई।