भोपाल पुलिस एक्शन मोड में तस्करों की धरपकड़ की जारी
भोपाल से मोइन खान की रिपोर्ट भी
क्राइम ब्रांच टीम द्वारा ,आरोपी से कुल गाँजा 6.50 ग्राम व 550 ग्राम चरस किया बरामद जिसकी कुल कीमती 01 लाख 10 रुपये*
मसूर खान निवासी इन्द्रपुरी पिपलानी गिरफ्तार ।
आरोपी पर है भोपाल के अनेक थानो पर पंडीबध्द है अपराध ।
आरोपी से जप्त कुल अवैध मादक पदार्थ गांजा 650 ग्राम व चरस 550 ग्राम जप्त की गयी ।
आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
आरोपी चरस व गाँजा भोपाल के कॉलेजो के छात्रो को करता था सप्लाई ।
आरोपी गाँजा कहाँ से लाता व कहाँ खपता है एसकी की जारी है पूछताछ ।
आरोपी गाँजा व चरस को सस्ते दामो में लाकर फुटक ग्राहको को ढूडकर भोपाल में थोड़ी थोड़ी मात्रा में खपाता था।
वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री शिवपाल सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की विशेष टीम द्वारा शहर में हो रहे अवैध मादक पदार्थ की तस्करो की कार्यवाही हेतु आदेशित किया था जिसके तारतम्य में मुखबिर द्धारा सूचना मिली कि एक जो इन्द्रपुरी में लेबर कालोनी मैदान के पास ग्राहको को चरस व गाँजे की पुडिया बना बनाकर बेच रहा है जिसे पकडा गया तो उसके पास से भारी मात्रा में चरस तथा गांजा मिल सकता है, समय पर नही पकडा तो वह चरस व गांजा बेचकर निकल जायेंगा या इधर- उधर कर देगा।
सूचना प्राप्त के बरिष्ठ अधिकारियो से अवगत करा के बताये स्थान लेबर कालोनी मैदान के पास इन्द्रपुरी ,पिपलानी मय स्टाफ व के साथ पहूचे ।जहाँ मुखबिर द्वारा बताई हुलिया का व्यक्ति अपने हाथ में सफेद प्लास्टिक का झोला लिये दिखाई दिया जिस रोक कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम मसूर खान पिता अब्दुल जलील उम्र 38 साल निवासी म.न. 07 लेबर कालोनी, इन्द्रपुरी थाना पिपलानी भोपाल का होना बताया जिसको मुखबिर की सूचना से अवगत कराया एवं उसके हाथ में सफेद प्लास्टिक के झोले के बारे मे पूछताछ करने पर उक्त झोला स्वयं का होना बताया । आरोपी के कब्जे से सफेद प्लास्टिक की झोले से गाँजा और चरस जप्त किया गया
*गाँजा बेचने का तरीकाः-*
आऱोपी थोक में गाँजा चरस लेकर आता है तथा से छोटी- छोटी पुडिया बनाकर पचास एवं सौ रुपये में कॉलेज के छात्रो को बेचता था जिससे कम पैसो मे गाँजा खरीदकर अधिक मुनाफा कमाता था ।
*गिरफ्तारआरोपी की जानकारी, क्र, नाम आरोपी पता, शैक्षणिकयोग्यता, व्यवसाय, आपराधिक रिकार्ड:-*
1-नाम मसूर खान पिता अब्दुल जलील उम्र 38 साल निवासी म.न. 07 लेबर कालोनी, इन्द्रपुरी थाना पिपलानी भोपाल
05 बी , मजदूरी करता।
आरोपी के खिलाफ भोपाल के अनेक थानो मे अपराध पंजीबद्ध है
*सराहनीयभूमिका-*
उनि मितेश मुजाल्दे,उनि शिवभानू सिंह,सउनि पुष्पेन्द्र यादव,सउनि जुबेर अहमद,सउनि अविनाश दुबे,प्रआर.योगेन्द्र पंथी,प्रआर.दिलीप बॉक्सर,प्रआर.धीरज पाण्डेय, प्रआर.सुमित शाह,प्रआर.संतोष परिहार,आर शिवप्रताप,आर राजेन्द्र राजपूत, म.आर संध्या शर्मा ।