नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 4 से श्रीमती भाग्यश्री रणछोड़ चौरसिया का नाम प्रबल उम्मीदवार के रूप में उभर कर सामने आ रहा है।
छतरपुर: लखन राजपूत
जहां वार्ड के वासियों के द्वारा भारी समर्थन श्रीमती भाग्यश्री रणछोड़ चौरसिया को मिल रहा है तो वही नगर पालिका अध्यक्ष पद के के लिए भी प्रबल उम्मीदवार के रूप में श्रीमती भाग्यश्री रणछोड़ चौरसिया को माना जा रहा है। कांग्रेस पार्टी की ओर से वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद पद के लिए श्रीमती भाग्यश्री रणछोड़ चौरसिया को संभावित उम्मीदवार माना जा रहा हैं। वार्ड वासियों की भी राय सामने आ रही है कि वार्ड नंबर 4 से कांग्रेस पार्टी से श्रीमती भाग्य श्री रणछोड़ चौरसिया चुनाव लड़े। रणछोड़ चौरसिया कांग्रेस पार्टी के छतरपुर जिले के महामंत्री पद पर रह चुके हैं, तो वहीं वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के छतरपुर शहर ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं और कांग्रेस पार्टी के हित में काफी समय से कार्य कर रहे हैं।