चार फरवरी को करेंगे विधायक कार्यालय का घेराव
सिहोरा –
विधानसभा चुनाव के पूर्व दो वर्ष का लंबा आंदोलन,चुनाव के पूर्व स्टार प्रचारकों से जिला बनाने के सार्वजनिक वादे और अब विधायक सांसद से लगातार मिल रहे कोरे आश्वासनों से नाराज लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने अब आंदोलन का ऐलान कर दिया है।आगामी चार फरवरी को सिहोरा विधायक कार्यालय के घेराव से इस आंदोलन की जंगी शुरुआत की जाएगी।
विधायक बरकड़े के कोरे वादे –
विधानसभा चुनाव के पूर्व खुलकर सिहोरा को जिला बनाने की वकालत करने वाले सिहोरा विधायक संतोष बरकड़े अपने विधायक कार्यकाल के एक वर्ष बीत जाने के बाद भी धरातल पर जिले के लिए कुछ करते दिखाई नहीं दे रहे है।सितंबर 2024 से वे लगातार सिहोरा जिला मुद्दे पर सिहोरा वासियों के साथ मुख्यमंत्री से मिलने का वचन दे रहे है पर पांच माह में वे ऐसा कुछ न कर सके।सांसद आशीष दुबे भी सिहोरा विधायक के साथ मुख्यमंत्री से मिलने का आश्वासन लगातार देते जा रहे है।दोनो जिम्मेदार नेताओ के कभी पूरे न होने वाले कोरे आश्वासनों से अब सिहोरा वासी परेशान हो चुके है।
सर्वदलीय से कांग्रेस ने बनाई दूरी –
सारे राजनैतिक दलों को एक मंच में लाने में सफल रही लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति की बैठक विगत दिवस बाबाताल मंदिर में संपन्न हुई,जिसमे सर्वदलीय आंदोलन समिति के मुख्य घटक कांग्रेस पार्टी ने यह कहकर बैठक से अपनी दूरी बनाई कि दल दल की राजनीति से परे जाकर कांग्रेस ने सिहोरा हित में एक मंच पर आने का निर्णय लिया था पर सिहोरा विधायक और जबलपुर सांसद के लगातार टाल मटोल करने से अब वे अपना विश्वास खो चुके है।
सड़क का संघर्ष ही एकमात्र रास्ता –
सिहोरा जिला मुद्दे पर विधायक सांसद के सिर्फ कोरे आश्वासनों से समय गुजरते देख लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने अब आम जनता के साथ सड़क के संघर्ष का ऐलान कर दिया है।चार फरवरी को विधायक कार्यालय के घेराव के साथ ही जिला बनने तक निरंतर चलने वाले आंदोलन की शुरुआत की जावेगी।
ऐसे मिलते रहे कोरे आश्वासन –
दिनांक 08.09.2023 को प्रह्लाद पटेल ने सिहोरा जिला का समर्थन भाजपा की विकास यात्रा में किया।
दिनांक 08.11.2023 को भाजपा प्रत्याशी रहे वर्तमान विधायक संतोष बरकड़े ने उन्हें जिताने पर सिहोरा जिला बनवाने का वादा किया।
दिनांक 15.11.2023 को स्मृति ईरानी ने भाजपा को जिताने पर सिहोरा जिला के लिए खुद आगे आने का वचन दे भाजपा के लिए वोट मांगा।
दिनांक 16.11.2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा को जिताने पर सिहोरा जिला बनाने का वादा किया।
दिनांक 01.09.2024 को विधायक संतोष बरकड़े ने तीन दिवस के अंदर सिहोरा वासियों के साथ मुख्यमंत्री से मिलने का वादा किया।
दिनांक 06.11.2024 को सांसद आशीष दुबे ने सिहोरा जिला मुद्दे का समर्थन करते हुए विधायक बरकड़े के साथ मुख्यमंत्री से बात करने का वचन दिया
समिति के विकास दुबे, कृष्णकुमार कुररिया,अनिल जैन,मानस तिवारी,सुशील जैन,अमित बक्शी,रामजी शुक्ला,आशीष भार्गव,नितेश खरया,नंद कुमार परौहा,नवीन शुक्ला,सुशील काछी,प्रदीप दुबे,राजभान मिश्रा,राजेश कुररिया आदि ने सभी सिहोरा वासियों से चार फरवरी दोपहर दो बजे बस स्टेंड सिहोरा पहुंचने का आह्वान किया है।