₹1.83 लाख नगद, हथियार, दो बाइक और मोबाइल पुलिस के कब्जे में
जबलपुर
जिले को दहला देने वाली खितौला बैंक डकैती कांड में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। लगातार दबिश और खुफ़िया इनपुट्स के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से ₹1,83,000 नकद, कट्टा, जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
घटना का विवरण
11 अगस्त की सुबह करीब 9 बजे थाना खितौला क्षेत्र स्थित इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक पर पाँच नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोला था। आरोपियों ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर बैंक का लाकर तोड़ा और 14 किलो 875 ग्राम सोना व ₹5 लाख 8 हज़ार नगद लेकर फरार हो गए थे। यह जबलपुर जिले की अब तक की सबसे बड़ी बैंक डकैती बताई जा रही है।
जाँच और खुलासा
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक, उप महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक खुद मौके पर पहुँचे थे। विशेष टीमें गठित की गईं और लगातार तकनीकी साक्ष्य, CCTV फुटेज व गुप्त जानकारी के आधार पर आरोपियों का ठिकाना मझौली थाना क्षेत्र के इन्द्राना गाँव में किराये के मकान पर मिला।
गिरफ्तार आरोपी
1. रहीस लोधी (पाटन)
2. सोनू वर्मन (खितौला)
3. हेमराज (स्थान स्पष्ट नहीं)
4. विकास चक्रवर्ती (स्थान स्पष्ट नहीं)
बरामद सामग्री
₹1,83,000 नगद
एक कट्टा और 4 जिंदा कारतूस
दो मोटरसाइकिल
चार मोबाइल फोन
अन्य संदिग्ध सामान
पुलिस की आगे की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि शेष आरोपियों की तलाश जारी है। पाँच विशेष टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। अधिकारियों को उम्मीद है कि बचे हुए आरोपी भी जल्द गिरफ्तार होंगे और उनसे और भी बड़ी आपराधिक वारदातों का खुलासा हो सकता है।