यह एक ऐसा सत्य है जिसे झुठलाया नही जा सकता कि सिहोरा के जिला बनने की सम्पूर्ण विभागीय प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है,मात्र अंतिम अधिसूचना का प्रकाशन शेष है
सिहोरा
यह भी एक ऐसा सत्य है जिसे झुठलाया नही जा सकता कि 2003 में आई भाजपा सरकार ने इसे विशुद्ध राजनैतिक चश्में से देखा और पिछले 20 वर्षों से सिहोरा जिला की अंतिम अधिसूचना का प्रकाशन नही किया।
यह एक अकाट्य सत्य है कि जिला बनाने की समस्त विभागीय प्रक्रिया पूर्ण करने वाली कांग्रेस ने “सिहोरा जिला”की अपनी उपलब्धि को प्रत्यक्ष रूप में लाने का विपक्षी होते हुए कोई विशेष प्रयास नही किया और भाजपा ने तो इसे सदैव कांग्रेसी मुद्दा के अलावा कुछ न माना।हाँ बीच बीच मे यदा कदा वह इसे सामान्य रूप से उठाती जरूर रही।
यह स्पष्ट सत्य प्रतीत होने लगा है कि भाजपा सिहोरा को उसका खोया सम्मान कभी नही दिलाएगी।जबकि सिहोरा लगातार पिछले 20 वर्षों से सिहोरा में भाजपा विधायक को जिताता आ रहा है।शायद इसी को भाजपाई ये मान बैठे कि सिहोरा जिला न भी बनाओ तो भी कोई फर्क नही पड़ रहा,हम तो जीतते ही जा रहे।
यह भी पूर्ण रूपेण सत्य है कि प्रत्येक सिहोरा वासी ये मानता है कि सिहोरा के साथ वर्तमान सत्ता ने न्याय नही किया।भाजपा जिला विरोधी है और कांग्रेस ही जिला बना सकती है ये जानने के बाद भी वह भाजपा को वोट देता है।
*पर पिछले 20 वर्षों से ये बातें स्पष्ट रूप से सामने नही आई,पर पिछले 3 अक्टूबर 2021 से सिहोरा जिला के लिए लोकतांत्रिक रूप से चल रहे आंदोलन ने यह प्रत्यक्ष रूप से सामने ला दिया कि वर्तमान सत्ता और सत्ता-संगठन के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि वाकई में सिहोरा को उनकी पार्टी की एक सुरक्षित सीट के सिवाय कुछ नही समझते और न ही सिहोरा के विकास के लिए संघर्ष करते दिखते है।ऐसे माहौल में ये शत प्रतिशत सत्य है कि सिहोरावासी कह रहा है कि भाजपा को सिहोरा जिला बनाने में दिक्कत क्या है?*
*ऐसी सच्चाई से साक्षात्कार होने के बाद और कांग्रेस के द्वारा सत्ता में आते ही सिहोरा जिला बनाने की सार्वजनिक घोषणा के बाद अब सिहोरावासी सोच रहा है कि भाजपा को लगातार 20 वर्षो से चुनने के बाद भी सिहोरा को क्या मिला?प्रत्येक सिहोरावासी ये अंदाजा लगा रहा है कि यदि 20 वर्ष भाजपा को इतना देने के बाद भी कुछ न मिला और मिला। मिलाया जिला भी रोका गया तो इन्हें अब वोट क्यों?
और सबसे बड़ा सत्य है कि सिहोरा जिला सिहोरा के सम्मान का विषय है,उसकी गरिमा का विषय है और अब प्रत्येक सिहोरावासी का कर्तव्य है कि वो कहे-
जिला सिहोरा अबकी बार?
लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति,सिहोरा