पाँच घायलों को उपचार के लिये मेडिकल कॉलेज रेफर किया
सिहोरा/जबलपुर
सिहोरा में आज मंगलवार की रात हुई बस दुर्घटना में तेरह व्यक्ति घायल हुये हैं। इनमें आठ व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल सिहोरा से डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि पांच घायलों को मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर राघवेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय सिहोरा पहुँचे । उन्होंने सिविल अस्पताल सिहोरा में भर्ती घायलों को दिये गये उपचार के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली।
कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर किये गये घायलों के समुचित उपचार के निर्देश मेडिकल कॉलेज के डीन एवं चिकित्सा अधिकारियों को दिये हैं। कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज में घायलों के उपचार की देख रेख के लिये एसडीएम गोरखपुर सयुंक्त कलेक्टर अनुराग सिंह को तैनात किया है।
लोक निर्माण मंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के दिये निर्देश.
लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने सिहोरा में हुई बस दुर्घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने सूचना मिलते ही तुरंत कलेक्टर राघवेंद्र सिंह से बात की तथा घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के लिए कहा।