जिले में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त नजर आ रहा है।
कटनी
माधवनगर क्षेत्र में हुए गगन हत्याकांड के मामले में पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसआई दिनेश करोसिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर पुलिस लाइनअटैच कर दिया है।
पहले से थी हिंसा की आशंका, फिर भी लापरवाही
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी साहिल वाधवानी (पिता जेठानंद वाधवानी) द्वारा घटना से दो दिन पूर्व ही माधवनगर निवासी रॉकी मोटवानी पर अपने साथियों के साथ हमला किया गया था। इस संबंध में पीड़ित द्वारा थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी, लेकिन एसआई करोसिया ने केवल 170 बीएनएस के तहत औपचारिक कार्रवाई कर मामले को नजरअंदाज कर दिया।
हद तो तब हो गई जब जांच में सामने आया कि एफआईआर की रिपोर्ट में दिनांक और समय में कूट रचना (मैनिपुलेशन) की गई है। इन सभी गंभीर लापरवाहियों को देखते हुए एसपी ने यह कठोर निर्णय लिया।
सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो, बाकल थाना प्रभारी को नोटिस
एक अन्य मामले में बाकल थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रतीक्षा सिंह चंदेल को एसपी द्वारा नोटिस जारी किया गया है। प्रतीक्षा सिंह ने 2 अक्टूबर 2025 को थाने में रखे सरकारी अस्त्र-शस्त्रों के साथ फोटो खिंचवाकर उसे अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर अपलोड कर दिया।
यह कृत्य पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन माना गया है, जिसमें स्पष्ट रूप से शासकीय गोपनीय संपत्ति की सार्वजनिक प्रस्तुति को प्रतिबंधित किया गया है। मामले में थाना प्रभारी से स्पष्टीकरण तलब किया गया है और अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई इन कार्रवाइयों को जिले में कानून व्यवस्था की सुदृढ़ता और पुलिसिंग में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। एसपी विश्वकर्मा ने स्पष्ट किया है कि लापरवाही, अनुशासनहीनता और आदेशों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई जाएगी।