मण्डला – मध्यप्रदेश के नर्मदांचल क्षेत्र में 11 अप्रैल से अमरकंटक से लेकर बड़वानी तक निकाली जा रही माझी अधिकार जनजागरण यात्रा 11 अप्रैल को दोपहर 12 बजे डिंडौरी से रवाना होकर मण्डला जिले में प्रवेश करेगी, मण्डला में यात्रा के सहयात्री सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय समाजसेवी संवैधानिक हक और अधिकार सहित वंशानुगत रोजगार,मत्स्य पालन,मछुआरों की समस्याओं व माझी समाज की एकजुटता और अन्य विषयों पर अपने विचार रखेंगे जिसमें *यात्रा में सहभागिता हेतु प्रमुख रूप से आमंत्रित किये गये श्री संजय केवट,निदेशक, (सरकार नामित) नेशनल फेडरेशन ऑफ फिशरीज कोऑपरेटिव्स लिमिटेड,नई दिल्ली* की यात्रा में सहभागिता समाज के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी । यात्रा का रात्रि विश्राम होगा मण्डला में होगा, मण्डला से यात्रा 12 अप्रैल को सुबह 10 बजे रवाना होगी जो नारायणगंज से होकर जबलपुर पहुंचेगी । यात्रा के मण्डला शहर में आगमन व घाट पर मां नर्मदा की भव्य आरती में सभी स्वजातीय बंधुओं व मातृशक्ति से यात्रा संचालन समिति व आयोजको ने उपस्थिति व सहभागिता का सादर निवेदन किया है ।
, मण्डला में यात्रा के सहयात्री सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय समाजसेवी संवैधानिक हक और अधिकार सहित वंशानुगत रोजगार,मत्स्य पालन,मछुआरों की समस्याओं व माझी समाज की एकजुटता और अन्य विषयों पर अपने विचार रखेंगे जिसमें *यात्रा में सहभागिता हेतु प्रमुख रूप से आमंत्रित किये गये श्री संजय केवट,निदेशक, (सरकार नामित) नेशनल फेडरेशन ऑफ फिशरीज कोऑपरेटिव्स लिमिटेड,नई दिल्ली* की यात्रा में सहभागिता समाज के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी । यात्रा का रात्रि विश्राम होगा मण्डला में होगा, मण्डला से यात्रा 12 अप्रैल को सुबह 10 बजे रवाना होगी जो नारायणगंज से होकर जबलपुर पहुंचेगी । यात्रा के मण्डला शहर में आगमन व घाट पर मां नर्मदा की भव्य आरती में सभी स्वजातीय बंधुओं व मातृशक्ति से यात्रा संचालन समिति व आयोजको ने उपस्थिति व सहभागिता का सादर निवेदन किया है ।