मझौली जैन मार्केट के बाजू में श्री बिष्णु बाराह मंदिर न्यास ट्रस्ट सामिति गठित होने के बावजूद श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण अव्यवस्थाओं का दंश झेल रहा है।
जबलपुर मझौली
लगातार मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा धार्मिक स्थलों का विकास कार्य कराया जा रहा है। इसके बावजूद इस मंदिर प्रांगण में कौई भी विकास नजर नहीं आ रहा।
आपकों बता दें की श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण से लगे जैन मार्केट के बाजू से लगभग 28 से 30 कमरे बने हुए हैं।
श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण में बने कमरों सालाना का किराया 180,000 रुपए है ।
बावजूद इसके इस मंदिर प्रांगण न तो कोई विकास कार्य किया जा रहा है और न ही इस ओर शासन प्रशासन द्वारा ध्यान दिया दें जा रहा है।
हम आपको बता दें कि मझौली बिष्णु बाराह न्यास मंदिर के कार्यवाहक स्वयंम जिला कलेक्टर महोदय जबलपुर है।
जिनके द्वारा यह बिष्णु बाराह न्यास मंदिर समिति का गठन किया गया है। लगातार कई वर्षों से समिति गठित होने के बावजूद भी बिष्णु बाराह मंदिर में भक्तों द्वारा कार्य करायें जा रहे तो वही समिति कही नजर नहीं आ रही है।
श्री विष्णु वराह न्यास समिति ट्रस्ट मझोली में यह श्रीराम जानकी मंदिर प्रांगण भी सामिल है जहां की जर्जर भवनो की स्थिति एवं अव्यवस्थाओं का दंश झेल रहा है।