2 उपयंत्री वेतन रोक एवम सचिव गोंदकला,नेगुरा को SCN जारी करनें के निर्देश दिए गये
रीवा
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा डॉ सौरभ संजय सोनवणे द्वारा दिनांक 04/09/2023 को जिला पंचायत सभागार में कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा रीवा संभाग रीवा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त, सहायक यंत्री, उपयंत्री एवं बीसी की समीक्षा बैठक आहूत कि गई,बैठक में दिये निर्देश –
▪️ जिले में वर्ष 2023-24 के लेवर बजट के न्यून प्रगति होने पर सभी जनपदों के उपयंत्रियों को आगामी मार्च 2024 के पूर्व लेवर बजट अचीव करने हेतु ग्राम पंचायतवार/सीएफटीवार 03 दिवस में कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
▪️प्लांटेशन की समीक्षा की गई, समीक्षा के दौरान एक भी प्लांटेशन का कार्य न लिए जाने के कारण आगामी आदेश तक अरविंद द्विवेदी एवं मनीष तिवारी के वेतन भुगतान पर रोक लगाई गई।
▪️गौशाला की प्रगति की समीक्षा की गई जिन ग्राम पंचायतें में गौशाला 15 सितंबर तक लिटर स्तर तक कार्य नहीं करा पाते उन संबंधित पंचायत के विरुद्ध वसूली की कार्यवाही की जावे। गौशाला के बगल में सीएनजी का कार्य लिए जाने के निर्देश दिए गए, जिससे स्वं-सहायता समूह को सीएनजी के माध्यम से जीविकोपार्जन कर सके तथा उन्हें गौशाला के साथ-साथ सीएनजी से अच्छी आमदनी प्राप्त हो सके। गौशाला में लाइट, पानी की व्यवस्था ग्राम पंचायत में उपलब्ध 15वां वित्त से किए जाने तथा जिस पंचायत में लाइट एवं पानी हेतु पर्याप्त राशि उपलब्ध नहीं है उन ग्राम पंचायत के लिए जनपद पंचायत की ब्याज राशि एवं जिला पंचायत से 15वां वित्त से कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए।
▪️समीक्षा बैठक में जो उपयंत्री अनुपस्थित थे उनके एक दिवस का वेतन अवैतनिक किए जाने की निर्देश दिए गए।
▪️ नॉन वर्किंग पंचायत के जीआरएस के वेतन काटे जाने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को दिए गए।
▪️समीक्षा के दौरान गौशाला, सीएनजी एवं प्लांटेशन का कार्य संतोषजनक नहीं पाए जाने के कारण सहायक यंत्री मऊगंज को बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए।
▪️ग्राम पंचायत गोंदकला एवं नेगुरा के गौशाला का कार्य अपूर्ण रहने के कारण संबंधित सचिव एवं सरपंच को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए।
▪️ग्राम पंचायत सचिव के जिला स्तर पर वरिष्ठता सूची बनाए जाने हेतु सीईओ जनपद पंचायत दो दिवस के अंदर सचिवों की जानकारी जिला पंचायत को देना सुनिश्चित करें, ताकि ग्राम पंचायत सचिवों की जिला स्तर पर वरिष्ठता सूची जारी की जा सके।