3 दिन में जवाब देने के निर्देश
निर्धारित समय सीमा में पक्ष प्रस्तुत न करने पर एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी
दमोह
सेंट जॉन्स सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल जबलपुर नाका एवं वैशाली नगर के पास के संबंध में प्राप्त शिकायतों के आधार पर दल गठित कर जांच के निर्देश दिए थे। उक्त निर्देश पर एसडीएम दमोह आर.एल. बागरी और टीम द्वारा जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया था। जिला शिक्षा अधिकारी ने उक्त रिपोर्ट के आधार पर प्राचार्य सेंट जॉन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल जबलपुर नाका एवं वैशाली नगर के पास दमोह को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए तीन दिवस में अपना जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने कारण बताओं सूचना पत्र के माध्यम से निर्देशित किया है कि इस सूचना पत्र में वर्णित बिन्दुओं पर सूचना पत्र प्राप्ति के तीन दिवस के भीतर जिला समिति के समक्ष लिखित में अपना पक्ष प्रस्तुत करें। निर्धारित समय-सीमा में पक्ष प्रस्तुत न करने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी, जिसके लिये स्कूल प्रबंधन स्वंय उत्तरदायी होगा।
इसी प्रकार जारी की गई दमोह हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के आधार पर एवम स्कूल शिक्षा विभाग भोपाल के माध्यम से प्राप्त पत्र जिसमें कहा गया था की कतिपय स्कूल प्रबंधन एवं प्राचार्य द्वारा अन्य प्रकाशको की अधिक मूल्य की पुस्तक एवं अन्य सामग्री क्रय करने हेतु अभिभावकों पालकों पर अनुचित दबाव बनाने एवं दुकान विशेष से पाठ्य पुस्तक व अन्य शैक्षणिक सामग्री अथवा यूनिफॉर्म क्रय करने आदि को संज्ञान में लेकर गुरु नानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल जबलपुर रोड दमोह को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है जिसमें प्राचार्य गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल दमोह को कारण बताओ सूचना पत्र के माध्यम से निर्देशित किया गया है कि सूचना पत्र में वर्णित बिंदुओं पर सूचना प्राप्ति के तीन दिवस के भीतर जिला समिति को लिखित में अपना पक्ष प्रस्तुत करें। जारी पत्र में कहा गया है कि निर्धारित समय सीमा में पक्ष प्रस्तुत न करने पर एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी इसके लिए स्कूल प्रबंधन स्वयं जिम्मेदार होगा उक्त आशय की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी एस के नेमा ने दी।