जबलपुर को छेडछाड मुक्त करने और बेटियो के लिये सुरक्षित शहर बनाने की दिशा मे तथा महिलाओ/बालिकाओ की सुरक्षा और सम्मान की दृिष्ट से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी द्वारा अभिनव पहल करते हुये ‘‘शक्ति टास्क फोर्स ‘‘ का गठन कर शुभारंभ किया गया है
जबलपुर
दिनॉेक 22-4-2023 को ‘‘शक्ति टास्क फोर्स ‘‘ की टीम के द्वारा टैगोर गार्डन में भ्रमण के दौरान गार्डन के पास संदिग्ध हालत में एक काले रंग की पल्सर मोटर सायकिल जिस पर रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 20 एमडी 1125 डला हुआ है, घूम रहे युवक से वाहन के कागजात मांगे गये तो वाहन संबंधी कोई दस्तावेज पास में न होना बताया, तस्दीक हेतु पल्सर मोटर सायकिल थाना केैंट के सुपुर्द की गयी है। थाना कैंट पुलिस के द्वारा तस्दीक की जा रही है।
इसके साथ ही ‘‘शक्ति टास्क फोर्स ‘‘ की टीम के द्वारा आज कचनार सिटी, नेचर पार्क, ग्वारीघाट के उमा घाट, जिलहरी घाट, बिग बाजार, टैगोर गार्ड में भ्रमण किया गया।
*उल्लेखनीय भूमिका-* युवक को संदिग्ध हालत मे पल्सर मोटरसाइकिल से घूमते हुये पकडने में उप निरीक्षक संध्या तिवारी, प्रधान आरक्षक हीरो मरावी, महिला आरक्षक कामिनी, राखी, प्रियंका, आरक्षक आलोक कुमार, पंकज वासुदेव, आरक्षक चालक रण विजय सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
उल्लेखनीय है कि ‘‘शक्ति टास्क फोर्स ‘‘ की टीम के द्वारा महाविद्यालयों/स्कूल/ अन्य शैक्षणिक संस्थानों/कोचिंग स्थानों/सार्वजनिक स्थलों- आटो/बस स्टैण्ड, चौपाटी, पर्यटन स्थल, गार्डन, मॉल, इस्यादी भीड-भाड़ वाले एैसे संभावित स्थान जहॉ पर महिलाओं/बालिकाओं के साथ दुव्यवहार की घटनायें घटित हो सकती है, पर प्रतिदिन सतत् रूप प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा शाम 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक भ्रमण करते हुये समझाईश दी जाती है।