“स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान” का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा दिनांक 17 सितम्बर 2025 को किया गया हैं,
जबलपुर
इस अभियान अंतर्गत दिनांक 22 सितम्बर 2025 से जिले के सभी स्कूल, कालेज एवं छात्रावास में अध्ययनरत बालिकाओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट सुनिश्चित किया जाना है।
इसके लिये जबलपुर जिले में “शक्ति संस्कार-रक्त अल्पता का संहार अभियान” कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह की अगुवाई में संचालित किया जा रहा है। अभियान का प्रमुख उद्देश्य बालिकाओं में खून की कमी तथा सिकल सेल जैसी बीमारियों का पता कर उनका शीघ्र उपचार प्रारंभ करना है।अभियान अंतर्गत, स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी निजी एवं शासकीय विद्यालय एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर हीमोग्लाबिन की जांच करेंगे एवं रक्त अल्पता पाये जाने पर उनका समुचित उपचार, दवाईयां एवं पोषण संबंधी जानकारी हितग्राही को देंगे। कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग को आपसी समन्वय कर बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित किये जाने के लिए आदेशित किया है। इसी के अंतर्गत आज 22 सितंबर को जबलपुर जिले के निजी व शासकीय शालाओं में उपस्थित छात्राओं की हीमोग्लोबिन की जांच की गई। पहले दिन कुल 16 हजार 325 बालिकाओं की हीमोग्लोबिन की जांच की गई।