शरद पूर्णिमा पर असाटी दिवस का भव्य आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन
कटनी, 7 अक्टूबर। शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर असाटी (वैश्य) समाज विकास समिति कटनी द्वारा एक भव्य, गरिमामय एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय उर्वशी होटल में किया गया। दो सैकड़ा से अधिक समाजबंधुओं एवं मातृ शक्तियों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति में आयोजन को समाज एकता और नवचेतना का प्रतीक बना दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और भगवान श्री गणेश जी की पूजा-अर्चना के साथ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय असाटी महासभा की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती शशि असाटी, पूर्व महामंत्री श्री शैलेंद्र गुप्ता, समाजसेवी श्री शशिधर असाटी, साकेत असाटी एवं पूर्व सरपंच श्रीमती मुन्नीबाई असाटी मंचासीन रहीं।
शैलेंद्र कुमार असाटी निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित
इस अवसर पर समाजसेवा के लिए समर्पित एवं ऊर्जावान युवा नेता श्री शैलेंद्र कुमार असाटी को सर्वसम्मति से असाटी समाज विकास समिति कटनी का अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित किया गया। शैलेंद्र पूर्व में तिलक महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुके हैं तथा एमएससी (मैथ्स) के व्याख्याता पद से इस्तीफा देकर समाज सेवा को जीवन का उद्देश्य बना चुके हैं। समाज में उनके चयन का स्वागत करतल ध्वनि के साथ किया गया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समा
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए गीत, भाषण, नृत्य एवं ग्रुप डांस ने उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बाल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए समिति की सराहना की गई।
चिकित्सा क्षेत्र में सेवा के लिए सम्मान
चिकित्सा सेवा में उत्कृष्ट योगदान हेतु डॉ. राहुल असाटी एवं दीक्षा असाटी को समिति द्वारा विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
मातृशक्ति का सम्मान, बनी समाज की प्रेरणा
शासकीय सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य कर समाज को गौरवान्वित करने वाली सात मातृ शक्तियों—मिताली, हिमांशी, राखी, शोभा, रूपाली, रजनी एवं सुधा असाटी—को श्री योगेंद्र असाटी, मीडिया प्रभारी जिला पंचायत कटनी द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ जनों को दिया गया सम्मान, मिला आशीर्वाद
समाज के वरिष्ठजनों श्री घनश्याम प्रसाद गुप्ता, सुदर्शन प्रसाद असाटी, मोहनलाल असाटी, रामगोपाल असाटी, प्रेम नारायण असाटी आदि का शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। बुजुर्गों ने समिति को समाजहित में आशीर्वाद दिया।
बाल प्रतिभाओं को मिला प्रोत्साहन
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को श्रीमती मुन्नीबाई असाटी द्वारा मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में रही इनकी विशेष सहभागिता
कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनील (मंचू) असाटी, लल्लूलाल असाटी, संतराम असाटी, योगेंद्र कुमार असाटी, राजकुमार असाटी, गीता असाटी, सुनीता असाटी सहित समाज की मातृशक्तियों का विशेष योगदान रहा। संचालन की जिम्मेदारी राजेंद्र असाटी ने प्रभावशाली तरीके से निभाई।
कार्यक्रम में सूरज, राकेश, लक्ष्मीकांत गुप्ता, संजू असाटी, कन्हैया लाल, नील कुमार, मनोज, रवि, राजा, प्रकाश, रामगोपाल, बिहारी लाल, मंजू, सरिता, अंजनी, रेखा, अनीता, रागिनी, रजनी असाटी सहित समाज के अनेकों गणमान्यजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर असाटी (वैश्य) समाज विकास समिति, कटनी ने सभी अतिथियों, समाजबंधुओं एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।