सूरत के समाज सेवी अजय प्रभात भट्टाचार्य ने किया मंगल तिलक
भोपाल
‘अंकित ग्राम’ सेवाधाम आश्रम में निरन्तर पीड़ितजनों का आगमन हो रहा है, इसी कड़ी में देवास जिले के खटाम्बा ग्राम में राम मंदिर में सेवक जगदीश बैरागी उम्र 68 वर्षीय लकवाग्रस्त पर सेवा पर निर्भर वृद्ध को अपनाया। बाबा का आश्रम परम्परानुसार सूरत के समाजसेवी एवं उद्योगपति अजय प्रभात भट्टाचार्य एवं सुधीर भाई ‘‘भाईजी’’ ने मंगल तिलक एवं मिष्ठान खिलाकर प्रवेश दिया। सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई ने बताया कि ग्राम खटाम्बा में राम मंदिर के पुजारी की तीन महिने पहले मृत्यु हो गई एवं मंदिर में सेवक जगदीश भी लकवाग्रस्त होकर पर सेवा पर हो गया, दैनिक दिनचर्या भी करनी मुश्किल हो गई। उज्जैन के अंकित बैरागी ने मुझसे सम्पर्क किया और मैंने सेवाधाम में अपनाने का आश्वासन दिया। बाबा की दयनीय स्थिति देख सुधीर भाई ने स्वयं अपने हाथों से स्नान कराकर नवीन वस्त्र पहनाए।