जिले में शुरू होगी विविध गतिविधियां
कटनी –
नागरिको मे स्वच्छता, सेवा और सामुदायिक उत्तरदायित्व की भावना को बढ़ाने तथा आमजन की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास तथा वोकल फोर लोकल की भावना को सशक्त करने के लिए राज्य शासन द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाडा अभियान के तहत स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान तथा स्वच्छता ही सेवा पखवाडा एवं पोषण माह आयोजित किया जा रहा है।
जिले में इस अभियान के सफल संचालन के लिए कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। अभियान के अंतर्गत जिले में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
बुधवार को होगा अभियान का शुभारंभ
सेवा पखवाड़े के पहले दिन यानी 17 सितंबर को जिले में एक साथ कई महत्वपूर्ण गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ‘सशक्त नारी सशक्त परिवार’ अभियान का शुभारंभ करेंगे। साथ ही रक्तदान और स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का भी आयोजन किया जाएगा।
इसी प्रकार नगर निगम आयुक्त, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और सभी नगर पालिक अधिकारियों के नेतृत्व में ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े का आगाज होगा। इस दौरान तालाबों, नदियों, धार्मिक स्थलों, हाट बाजारों और सार्वजनिक शौचालयों की सामूहिक श्रमदान से सफाई की जाएगी।
इसी तरह आदिम जाति कल्याण विभाग ‘आदि सेवा पर्व’ का शुभारंभ करेंगे। जबकि जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण माह का शुभारंभ किया जाएगा। तथा गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए सामुदायिक आधारित परामर्श सत्र एवं पोषण से भरपूर ऊपरीआहार व्यंजन प्रतियोगिता भी आयोजित होगी।
इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारी ‘विकसित भारत’ थीम पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित करेंगे।