कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज सेवा पखवाड़ा अंतर्गत स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जबलपुर
इस दौरान उन्होंने महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण से जुड़ी समस्याओं को पहचानकर उन्हें समय पर स्वास्थ सेवाऐं उपलब्ध करने के लिए स्वास्थ केन्द्र के संबंध में ब्लॉकवार जानकारी ली। साथ ही कहा कि किशोरियों में पोषण एवं एनीमिया की जागरूकता बढ़ाने के साथ गैर संचारी और संचारी रोगों की स्क्रीनिंग कर उन्हें स्वास्थ सुविधाएं सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि स्वास्थ कैंपो की जानकारी प्रतिदिन देना सुनिश्चित करें और स्कूल व कॉलेजों में अध्ययनरत छात्राओं का हीमोग्लोबीन चेक करें। यदि किसी छात्रा की हीमोग्लोबीन कम है तो उसके उचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन छात्राओं को हीमोग्लोबीन की कमी है उन्हें फास्ट फूड से परहेज करने के साथ घर में बने पौष्टिक आहार लेने करने की सलाह दी जाये। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि स्वस्थ नारी सशक्त अभियान शासन की एक महत्वकांक्षी अभियान है, अत: इसका प्रभावी क्रियान्वयन हो, ब्रांडिंग हो, सभी एसडीएम स्वास्थ जांच शिविरों की निगरानी करें। उन्होंने सीएमएचओ सहित सभी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर्स से कहा कि अभियान की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए इस दिशा में प्राथमिकता से सकारात्मक कार्य करें।