आरोपी गिरफ्तार , लूटा गया मशरूका बरामद
मझोली
दिनॉक 3/4 अप्रैल की दरम्यिानी रात्रि नकाबपोश हमलावर ने पैट्रोलपंप के चौकीदार 70 वर्षिय बुजुर्ग श्री गणेश दाहिया पर सोते में हमला कर , दिया था लूट को अंजाम*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री तुषारकांत विद्यार्थी ने सनसनीखेज वारदात के त्वरित निराकरण हेतु संदिग्धों की धरपकड़क कर पतासाजी के दिये थे निर्देश*
एस.एस.पी. महोदय के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल, एस.डी.ओ.पी. सिहोरा श्रीमति भावना मरावी, एवं थाना प्रभारी मझोली उप निरीक्षक अभिलाष मिश्रा की गठित की थी टीम*
*👉 जघन्य लूट की पतासाजी पर एस.एस.पी. श्री तुषारकांत विद्यार्थी ने किया 5 हजार रूपये का ईनाम घोषित*
*👉24 घंटे में हुआ लूट का पर्दाफाश, आरोपी मय लूटे हुये मशरूका के गिरफ्तार*
थाना मझोली अपराध क्रमांक 171/2023 धारा 394 भा.द.वि.
नाम पता गिरफ्तार आरोपी- छोटेलाल भुमिया पिता रेवा प्रसाद भुमिया उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सुनवानी थाना मझौली
*जप्ती-* लूट के 64 हजार 605 रुपये एवं घटना मे प्रयुक्त कुल्हाडी।
*घटना का विवरण -* थाना मझौली में दिनंाक 4-4-23 की सुवह गौरव श्रीवास उम्र 30 वर्ष निवासी काकरदेही ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दिनंाक 20 जुलाई 2022 से विभांसी पेट्रोल पम्प ग्राम सुनवानी में मैनेजर का काम करता है पेट्रोल पम्प के मालिक अनिल जैन निवासी जबलपुर है हमारे पेट्रोल पम्प में संजय तिवारी, अमित राजपूत, राजा दाहिया, छोटू भूमिया काम करते हैं दिनंाक 3-4-23 शाम लगभग 7 बजे बिक्री के लगभग 65 हजार रूपये तथा पुरानी बिक्री के 3 लाख 54 हजार रूपये बैंक बंद होने से नीचे के दराज में रखकर घर आ गया था शाम लगभग 6-15 बजे छोटू भमिया ने उसे फोन कर बताया कि आज मैं कहीं जा रहा हॅू सम्भवतः आज डियूटी पर नही आ पाउंगा, रात्रि डियूटी में राजा दाहिया एवं राजा दाहिया के पिता गनेश दाहिया जो रात में चौकीदारी करते हैं थे, आज दिनंाक 4-4-23 की सुवह लगभग 6-15 बजे राजा दाहिया ने फोन करके बताया कि पिताजी गनेश दाहिया को मारपीट कर लूट हो गयी है आप जल्दी आओ, वह पेट्रोल पम्प पहुॅचा, देखा सामने टेबल के पास कपड़े खून से सने हुये तथा कांच फूटे हुये थे, उसने जहां पैसे रखे थे दराज देखा तो ऊपर के दराज में रखे 65 हजार रूपये नहीं थे फिर उसने नीचे की दराज देखा जो लॉक था उसने चाबी से दराज खोलकर देखा तो बिक्री के पुराने रूपये 3 लाख 54 हजार रूपये रखे थे,