इंदौर जिले में 80 से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं का किया गया सम्मान।
इंदौर
इंदौर जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकतंत्र के सशक्त प्रहरी बनने पर 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को सम्मानित करने की पहल की गई। इसके तहत जिले में 80 वर्ष से अधिक उम्र पार कर चुके विभिन्न मतदाताओं को आज जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित वरिष्ठ मतदाता सम्मान समारोह में शॉल-श्रीफल और पुष्पहार से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में 15 वरिष्ठ मतदाताओं को सम्मानित किया गया। साथ ही अन्य बुजुर्ग मतदाताओं को घर-घर जाकर सम्मानित किया गया। उन्हें पुष्पहार पहनाकर उनके द्वारा लोकतंत्र के लिये दिये गये योगदान के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर मतदान की शपथ भी दिलायी गई।
इस अवसर पर संभागायुक्त श्री मालसिंह, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र रघुवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती वंदना शर्मा विशेष रूप से मौजूद थे। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ मतदाता श्री रूस्तम सिंह, श्री मांगीलाल, श्री सीताराम, श्री देवेन्द्र, श्री गोविंद प्रसाद मिश्रा, श्री दिनेश गुप्ता, श्रीमती उषा गुप्ता, श्री होलाराम, श्री त्रिलोकचंद, श्रीमती बीनाबाई, श्री किशनलाल, श्री शंकर चोलकर, श्री माधव मोदी, श्री सुभाष महाशब्दे और श्री बाबूराव का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर संभागायुक्त श्री मालसिंह ने कहा कि लोकतांत्रिक संस्थाओं की मज़बूती के लिए जितना जरूरी स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव है, उतना ही महत्वपूर्ण मतदान में मतदाताओं की अधिकतम सक्रिय भागीदारी भी है। उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को चाहे अमीर-गरीब हो, शिक्षित-अशिक्षित हो, समर्पण के साथ मतदान करना चाहिए। प्रत्येक नागरिक को यह समझना जरूरी है कि लोकतंत्र में सबसे पवित्र और मूल्यवान कार्य मतदान है।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि यह आयोजन समाज के निर्माण और उसके विकास में वरिष्ठ नागरिकों की सेवाओं के प्रति आभार और सम्मान प्रदर्शन की सराहनीय पहल है। उन्होंने सम्मानित सभी 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का संवैधानिक मूल्यों के प्रति समर्पण और निष्ठा की सराहना करते हुए, स्वस्थ, सुखी जीवन की कामना की।
वरिष्ठ मतदाताओं ने बताया कि देश में जब से चुनाव होना शुरू हुए है, तब से वे वोट डालते आ रहे हैं। विधानसभा, लोकसभा या नगरीय निकाय निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करते हैं तथा अपने परिवार के तथा अन्य लोगों को भी लोकतंत्र को मजबूत करने के लिये अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिये प्रेरित करते हैं। बुजुर्गों ने मतदाताओं के सम्मान कार्यक्रम के लिये जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।




