विधानसभा पाटन मझौली के वरिष्ठ शिक्षकों का सम्मान एव मेधावी छात्र छात्राओं को पांच हजार रुपए की राशि के चेक किए गए वितरित
मझोली जबलपुर
पाटन विधायक अजय विश्नोई एवं अल्का विश्नोई के द्वारा आज नगर मझौली-के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझौली-मे आयोजित सम्मान समारोह में शामिल हुए विधानसभा पाटन मझौली के अन्तर्गत आने वाले समस्त ग्रामीण अंचलों के शासकीय एवं प्राइवेट स्कूलों में 85%से अधिक आने वाले समस्त छात्र छात्राओं को शिक्षक दिवस कि संध्या पर
मझौली- पाटन से रिटायर्ड हुएं 249 शिक्षकों का किया गया सम्मान एवं प्रशंसा पत्र प्रदान तो वही विधानसभा पाटन मझौली के अन्तर्गत आने वाले समस्त ग्रामीण अंचलों से आए 85% अंक लाने वाले होनहार 98 छात्र छात्राओं को 5000 रु का चेक एवं प्रशंसा पत्र प्रदान किये जिसमें जनपद पंचायत अध्यक्ष विद्या दिनेश चौरसिया, उपाध्यक्ष रमेश झारिया,उर्मिला दाहिया, पश्चिम मंडल अध्यक्ष मुकेश सेन,इंद्र मणि त्रिपाठी, जनपद सदस्य राजेश ठाकुर,
नगर परिषद अध्यक्ष शिप्रा राजेन्द्र चौरसिया