मध्यप्रदेश दीनदयाल अंत्योदय योजना राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आज सोमवार को जनपद पंचायत कुंडम में रोजगार मेला का आयोजन किया गया
जबलपुर
रोजगार मेले में कुल 157 आवेदकों द्वारा पंजीयन कराया गया। इनमें से निजी क्षेत्र की कंपनी केपस्टान फेसिलिटी मैनेजमेन्ट लिमिटेड हैदराबाद द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के पद पर 37 आवेदकों का , वर्धमान फेब्रिक्स बुधनी द्वारा मशीन ऑपरेटर के पद पर कुल 28 आवेदकों का, शिव शक्ति बायोप्लांटेक लिमिटेड जबलपुर द्वारा सेल्स मार्केटिंग हेतु 29 आवेदकों का तथा भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा 42 आवेदकों का बीमा अभिकर्ता के रूप में चयन किया गया। रोजगार मेला के सिलसिले में मंगलवार 13 सितंबर को जनपद पंचायत सिहोरा में रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा ।