‘‘ऑपरेशन शिकंजा’’ आटो में घरेलू गैस सिलेण्डर से अवैध रूप से गैस रिफलिंग करने वाला आरोपी पकड़ा गया
जबलपुर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी. भारद्वाज के मार्गदर्शन में थाना ओमती पुलिस द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो मे गैस भरने वाले 1 आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा गया है।
थाना प्रभारी ओमती श्री वीरेन्द्र सिंह पवार ने बताया कि आज दिनंाक 3-5-23 की दोपहर में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि नागरथ चौक के पास पर्यटन तिराहा वाली रोड में वायें तरफ घरेलू गैस सिलेण्डर में पाईप लगाकर सवारी आटो में गैस भरी जा रही है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई नागरथ चौराहे के पास गुरूकृपा आटो पाटर्स दुकान के बाजू में घरेलू गैस सिलेण्डर में पाईप लगाकर सवारी आटो में गैस भरी जा रही थी, पुलिस को देखकर आटो वाला भाग गया घेराबंदी कर आटो में गैस भरने वाले को पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम मुकुल अहिरवार उम्र 24 वर्ष निवासी कब्रिस्तान के पास बिलहरी बताया, जिसके कब्जे से एचपी कम्पनी के 4 गैस सिलेण्डर जिसमें 2 भरे तथा 2 अधभरे हैं, 2 इलेक्ट्रानिक तौल कांटे, 5 नग इलेक्ट्रिक मोटर जिसमें तीन मोटर में दोनों तरफ पाईप लगें है जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 285 भादवि तथा 3, 7 ईसी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* आरोपी को घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो में गैस रिफलिंग करते हुए रंगे हाथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, प्रधान आरक्षक अतुल राज, आरक्षक विक्रम, प्रमोद , राजेन्द्र सिलावट की सराहनीय भूमिका रही।