जिले में दो चरणों में हो रहे नगरीय निकायों के चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आदेश जारी कर सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की है।
जबलपुर, 02 जुलाई ,2022
सेक्टर अधिकारियों को संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी से समन्वय स्थापित कर चुनावी प्रक्रिया के दौरान क्षेत्र का लगातार भ्रमण कर आदर्श आचरण संहिता का पालन कराने एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी दी गई है।
सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति संबंध में जारी आदेश के अनुसार नगर निगम जबलपुर के सभी 79 वार्डों में प्रत्येक वार्ड के लिये एक-एक अधिकारी को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा चार अधिकारियों को रिजर्व में रखा गया है। इसी प्रकार नगर पालिका सिहोरा एवं नगर पालिका पनागर तथा नगर परिषद भेड़ाघाट, बरेला, पाटन, कटंगी, शहपुरा एवं नगर परिषद क्षेत्र मझौली को दो-दो- सेक्टर में विभाजित कर इतने ही सेक्टर अधिकारी नियुक्त किये गये हैं तथा एक-एक अधिकारी को रिजर्व सेक्टर अधिकारी बनाया गया है।