जनपद पंचायत मझौली अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत छीतापाल सचिव कुंअर सिंह महिनों रहते हैं नदारद
मझौली जबलपुर
ग्राम पंचायत में कभी नही मिलते सचिव सरपंच तो नाम न बताने की शर्त पर पठरा के ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत भवन में हमेशा ताला जड़ा रहता है
ग्राम पंचायत छीतापाल पंचों की शिकायत
सरपंच सचिव की मनमानी के चलते कभी भी ग्रामसभा की बैठक नही ली गई और न ही किसी प्रकार की सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी जा रही है
नाम न बताने की शर्त पर पठरा पंच ने बताया कि
पंच के द्वारा सीएम हेल्पलाइन भी लगाई गई थी क्योंकि सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें भी नही मिल पा रहा है
वही सरपंच सचिव के द्वारा साफ सफाई के नाम पर फर्जी बिल लगाकर राशि निकाल ली गई है
स्वच्छ भारत अभियान की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं।
पठरा के ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत भवन में हमेशा ताला जड़े होने से अशिक्षित गरीब आदिवासी परिवारों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
महिनों नदारद रहते हैं ग्राम पंचायत से सचिव कुंवर सिंह
पठरा के ग्रामीणों का कहना है कि लगातार महिनों पंचायत से सचिव नदारद रहते हैं वही सरपंच के द्वारा भी योजनाओं में इसी तरह मनमानी की जा रहीं हैं।
शासन के द्वारा भले ही स्वच्छता पखवाड़ा चल रहा हो पर यहा तो स्वच्छ भारत अभियान के लिए कागजों पर लाखों रुपए की राशि व्यय की जा रही है।
लेकिन जमीनी हकीकत कुछ भी नहीं है सचिव व सरपंच की मिलीभगत से उक्त योजना में भारी भ्रष्टाचार कर गबन किया जा रहा है। योजनाओं के नाम पर फर्जी बिल लगाकर राशि निकाल दुरूपयोग किया जा रहा है तो
ग्राम पंचायत छीतापाल के पठरा में लगा हुआ है गंदगी का अंबार रोड़ों पर बजबजाती गंदगी न नालियां है और न ही गंदे पानी की निकासी के लिए कोई नाली
स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनाए गए ग्राम पंचायत द्वारा कचरा घर शोपीस बने हुए हैं प्रचार प्रसार के आभाव में कचरे को कही भी फेका जा रहा है
इनका कहना है
ग्राम पंचायत छीतापाल पठरा सिमरिया की जांच करवा लेता हूँ।
टीबी सिंह सीइओ, जनपद पंचायत मझौली