विधानसभा चुनाव :-मतदान केन्द्र हुये आवंटित
जबलपुर
विधानसभा चुनाव के अंतर्गत जिले के आठों निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान में इस्तेमाल की जाने वाली ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीनों का दूसरे चरण का रेण्डमाइजेशन आज मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय स्थित एनआईसी के व्हीसी रूम में सामान्य प्रेक्षकों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में संपन्न हुआ। ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीनों के दूसरे चरण के रेण्डमाइजेशन के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह तथा आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी मौजूद थे।
ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीनों के दूसरे चरण की रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया में इन मशीनों को मतदान केन्द्र आवण्टित किये गये। इनके अलावा जिले में मतदान के लिए उपलब्ध कुल ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीनों में से 20 प्रतिशत ईव्हीएम एवं 30 प्रतिशत व्हीव्हीपेट मशीनों को रिजर्व में रखा गया है। ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीनों के दूसरे चरण की रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इसके लिये तैयार किये गये साफ्टवेयर ईएमएस 2.0 से की गई। रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया एनआईसी प्रभारी आशीष शुक्ला ने संपन्न कराई।
दूसरे चरण के रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया में विधानसभा क्षेत्र पाटन में मतदान कराने 303 मतदान केन्द्रों के लिए रिजर्व सहित ईव्हीएम मशीन की 727 बेलट यूनिट एवं 364 कंट्रोल यूनिट तथा 394 व्हीव्हीपेट मशीन आवण्टित की गई। यहां 19 उम्मीदवार होने की वजह से प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए दो-दो बेलट यूनिट मतदान कराने आवंटित की गई है।
विधानसभा क्षेत्र बरगी के 286 मतदान केन्द्रों में मतदान कराने रिजर्व सहित ईव्हीएम की 343 बेलेट यूनिट एवं 343 कंट्रोल यूनिट तथा 372 व्हीव्हीपेट मशीन, विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पूर्व के 225 मतदान केन्द्रों में मतदान कराने रिजर्व सहित ईव्हीएम की 270 बेलट यूनिट एवं 270 कंट्रोल यूनिट तथा 293 व्हीव्हीपेट मशीन, विधानसभा क्षेत्र जबलपुर उत्तर के 240 मतदान केन्द्रों पर मतदान कराने रिजर्व सहित 288 बेलट यूनिट एवं 288 कंट्रोल यूनिट तथा 312 व्हीव्हीपेट मशीन, विधानसभा क्षेत्र जबलपुर केंट के 214 मतदान केन्द्रों पर मतदान कराने रिजर्व सहित ईव्हीएम की 257 बेलट यूनिट एवं 257 कंट्रोल यूनिट तथा 278 व्हीव्हीपेट मशीन, विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पश्चिम के 272 मतदान केन्द्रों के लिए रिजर्व सहित ईव्हीएम की 326 बेलट एवं 326 कंट्रोल यूनिट तथा 354 व्हीव्हीपेट मशीन, विधानसभा क्षेत्र पनागर के 310 मतदान केन्द्रों के लिए ईव्हीएम की 372 बेलट एवं 372 कंट्रोल यूनिट तथा 403 व्हीव्हीपेट मशीन और विधानसभा क्षेत्र सिहोरा के 282 मतदान केन्द्रों में मतदान कराने ईव्हीएम की 338 बेलट एवं 338 कंट्रोल यूनिट तथा 367 व्हीव्हीपेट मशीने आबंटित की गई है।