विधानसभा का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय लेखे के परीक्षण हेतु निर्धारित की गई तिथियों के मुताबिक गुरुवार 9 नवंबर को जिले के चार विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पूर्व, जबलपुर केंट, जबलपुर पश्चिम एवं विधानसभा क्षेत्र सिहोरा के उम्मीदवारों को दूसरे चरण में अपने निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर सबंधित सहायक व्यय प्रेक्षक को प्रस्तुत करना होगा।
जबलपुर
जिला निर्वाचन कार्यालय के एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग सेल के अनुसार इन चारों विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार परीक्षण हेतु अपना निर्वाचन व्यय लेखा सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्रस्तुत कर सकेंगे । विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पूर्व से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक-17, विधानसभा जबलपुर क्षेत्र केंट के उम्मीदवारों को कक्ष क्रमांक – 22, विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पश्चिम के उम्मीदवारों को कक्ष क्रमांक-20 तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सिहोरा से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को कलेक्ट्रेट के क्रमांक-34 में स्थित रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में निर्वाचन व्यय लेखा परीक्षण हेतु प्रस्तुत करना होगा। निर्वाचन व्यय लेखा के परीक्षण के दौरान उम्मीदवार स्वयं अथवा उसका निर्वाचन व्यय अभिकर्ता मौजूद रह सकेगा । परीक्षण के दौरान उन्हें व्यय लेखा रजिस्टर के साथ बिल, वाउचर, बैंक स्टेटमेंट भी प्रस्तुत करना होगा ।