एसडीएम बैरागढ़ श्री मनोज उपाध्याय ने बिना अनुमति अवैध रूप से निर्मित की जा रही कॉलोनी के निर्माण को हटाया
भोपाल
एसडीएम ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ ग्राम बड़वाई स्थित भूमि खसरा क्रमांक – 48 रकबा 1.4320 हेक्टेयर एवं खसरा क्रमांक- 28 / 3 रकबा 2.0240 हेक्टेयर में विकसित की जा रही बृजधाम ग्रीन अवैध कॉलोनी के विरूद्ध राजस्व, नगर निगम एवं पुलिस के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए कॉलोनी की वाउण्ड्रीवाल, गेट तथा सड़कों को नष्ट किया गया। यह कॉलोनी कॉलोनाइजर अशोक जौहरी एवं उनकी पत्नि श्रीमती कल्पना जौहरी द्वारा विकसित की जा रही थी।