जबलपुर जिले की जनपद पंचायत मझौली अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत डूडी ग्राम सरपंच गोपी कोल के द्वारा संबल योजना के तहत लाभ दिलाने के बदले धनिया बाई पटेल से रिश्वत मांगना सरपंच को भारी पड़ गया।
मझौली जबलपुर
लोकायुक्त की टीम ने मझौली जनपद के ग्राम पंचायत डुडी के सरपंच गोपी कोल को ₹10,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत डूडी निवासी धनिया बाई पटेल से संबल योजना के तहत स्वीकृत राशि के लिए सरपंच गोपी कोल ने रिश्वत मांगी थी। इससे नाराज होकर धनिया बाई पटेल ने लोकायुक्त जबलपुर में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के आधार पर लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई की योजना बनाई और गुरूवार धनगंवा कैंनरा बैक के सामने सरपंच को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
लोकायुक्त टीम ने सरपंच के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, और ग्रामीणों में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सकारात्मक संदेश गया है।
आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम1988 (संशोधन)2018 की धारा-7, 13(1)B, 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है ।
दल में पुलिस अधीक्षक श्रीमती नीतू त्रिपाठी, इंस्पेक्टर शशिकला मस्कुले इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव एवम् अन्य सदस्य मौजूद था