जाँच रिपोर्ट आने तक खरीद विक्रय पर रोक.
जबलपुर
छिंदवाड़ा जिले में किडनी में संक्रमण से बच्चों की दुःखद मृत्यु के सामने आये प्रकरण के सिलसिले में कल यहाँ औषधि निरीक्षक द्वारा देशबंधु कॉम्प्लेक्स नौदरा ब्रिज स्थित कटारिया फार्मा का निरीक्षण कर कोल्ड्रिफ (Coldrif) सीरप के सैंपल लेकर प्रयोगशाला भेजे गए हैं। छिंदवाड़ा के चिकित्सकों द्वारा आशंका जताई गई थी कि सर्दी खांसी के उपचार में इस्तेमाल होने वाला यह इस सिरप बच्चों के किडनी में संक्रमण का कारण हो सकता है।
औषधि निरीक्षक शरद जैन के मुताबिक निरीक्षण के दौरान कटारिया फार्मा पर उपलब्ध कोल्ड्रिफ के शेष स्टॉक की खरीदी बिक्री को तत्काल प्रभाव से बंद करवा दिया गया है। इसके साथ ही इस फर्म द्वारा छिंदवाड़ा जिले में भी जहां दवाई सप्लाई की गई थी उन फर्मों से भी इस दवाइयों के क्रय विक्रय को पूर्णतः प्रतिबंध करवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस दवाई के सैंपल जिला औषधि निरीक्षक छिंदवाड़ा द्वारा भी लिये जा चुके हैं। सैंपल की रिपोर्ट के आधार पर आगामी विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।
औषधि निरीक्षक के मुताबिक कटारिया फार्मा के निरीक्षण में पाया गया कि इस फर्म द्वारा 660 कोल्ड्रिफ सिरप खरीदे गये थे। इनमें से 594 का विक्रय किया जा चुका था। शेष उपलब्ध स्टॉक में से 16 को सेंपल के तौर पर परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है तथा कोल्ड्रिफ सिरप की 50 यूनिट को फ्रीज कर दिया गया है। औषधि निरीक्षक ने दवा के सभी थोक एवं फुटकर विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि यदि उनकी फर्म पर कोल्ड्रिफ सिरप उपलब्ध है तो वे नमूनों की जाँच रिपोर्ट आने तक इसका विक्रय न करें और उपलब्ध सिरप को स्टॉकिस्ट को तुरंत वापस कर दें।