सत्ताधारी पार्टी के लोग आधी- आधी रात तक करोंद छेत्र में रोड शो कर रहे है ।
जिला निर्वाचन अधिकारी का भी कोई डर नही जिससे यह बात तो पक्की हो गई के जब सैया भए कोतवाल तो डर काहेका……
खबरची ।
मध्यप्रदेश भोपाल के हुजूर नरेला विधानसभा में 02/07/2022 करोंद के विभिन्न वार्डों 75,77,78,79, में रात्रि 12:15 रोड शो प्रचार प्रसार रात 2बजे तक किया गया क्या यह आचार संहिता का उलंघन नहीं है
सत्ताधारी पार्टी के लोग आधी- आधी रात तक करोंद छेत्र में रोड शो कर रहे है ।शासकीय संसाधनों का उपयोग करने में भी कसर नही छोड़ रहे हैं और तो और वोटर को साधने के लिए रातों रात कालोनियों में कही कही आरसीसी रोड तो कही स्ट्रीट लाइटें में सुधार किया जा रहा है, क्योंकि माननीय के बेहद करीबी कार्यकर्ता और उनके परिवार की महिलाओ को टिकिट मंत्री जी की सिफारिश पर ही दिया गया है जिसे जिताने सत्तधारी पार्टी के मंत्री जी तन-मन-धन से प्रयास कर रहे है क्युकी इस चुनावी रड़ में अगर उनके प्रत्याशी नही जीते तो हाई कमान के सामने जो गारंटी उन्होने टिकट दिलवाने में ली थीं उसका क्या होगा सत्ता में काबिज लोगो को अपने ही सरकार और उसके काम करने के तरीके और विकास पर विश्वास नही है या उनको यह डर सता रहा है की कही चुनाव में अपनी पार्टी विधनसभा से पिछड़ गई या पार्टी का प्रदर्शन नीचे आया तो पार्टी दिग्गजों के सामने उनकी किरकिरी न हो जाए वैसे मंत्री जी ने जो रात करोंद में बिना किसी डर के 2 बजे तक वार्डो में रोड शो कर अपने प्रत्याशियों के लिए खूब जोर आजमाइश की ओर चुनाव आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी का भी कोई डर नही जिससे यह बात तो पक्की हो गई के जब सैया भए कोतवाल तो डर काहेका……
खबरची ।