विद्यालयों में शिकायत पेटी लगाएं
सागर
कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने निर्देश दिए कि विद्यालयों में गुडटच बैडटच की जानकारी प्रदान करने के लिए विशेष अभियान प्रारंभ करें जिसमें शिक्षा, महिला बाल विकास एवं पुलिस विभाग का समन्वय रहे। उन्होंने कहा कि जिले के सभी शासकीय अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक की छात्राओं को गुडटच बैडटच की जानकारी के लिए अभियान चलाएं इसमें उक्त विभागों के साथ साथ विद्यालय के सभी शिक्षकों को शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार सभी विद्यालयों में महिला शिक्षक की मौजूदगी में काउंसलिंग कक्ष बनाया जाए और उसमें विद्यालय की छात्राओं की लगातार काउंसिलंग की जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों में विद्यालय के प्राचार्य कक्ष के समीप शिकायत पेटी लगाई जावे जिसमें किसी की भी शिकायत को शिकायत पेटी मेें डाला जाए। यह शिकायत पेटी प्रत्येक शनिवार को खोली जावे इसका नियंत्रण के लिए एक महिला शिक्षक या प्राचार्य स्वयं अपने अधीन रखेंगे। शिकायतों के संधारण के लिए शिकायत पंजी भी बनाई जावे। शिकायत प्राप्त होने पर काउंसलिंग कक्ष में शिकायत का निराकरण किया जावे। उन्होंने कहा कि यदि गुडटच बैडटच की शिकायत विद्यालय से प्राप्त होती तो इस पर कड़ी अनुशासनात्मक एवं पुलिस कार्यवाही सुनिश्चत की जावेेगी। उन्होंने कहा की सभी एसडीएम, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी विद्यालयों का सतत निरीक्षण करें एवं निरीक्षण के दौरान अनियमितता मिलने पर सख्त कार्यवाही की जावे।