सुबह 8 बजे राइट टाउन स्टेडियम से शुरू होगी एकता के लिये दौड़.अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारियां.
जबलपुर
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस पर 31 अक्टूबर को सम्पूर्ण प्रदेश के साथ जबलपुर शहर में भी रन फॉर यूनिटी ( एकता के लिये दौड़) का आयोजन किया जायेगा। जबलपुर में यह दौड़ राष्ट्रीय एकता दिवस पर 31 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से आयोजित होगी।
रन फॉर यूनिटी राइट टाउन स्टेडियम के मुख्य द्वार से प्रारंभ होगी। तीन किलोमीटर लंबी यह दौड़ नवभारत चौक (पेट्रोल पंप) से होते हुए महाराणा प्रताप चौक (तीन पत्ती), यातायात तिराहा एवं महाराष्ट्र हाई स्कूल होते हुये वापस राइट टाउन स्टेडियम अशोका होटल के सामने पहुँचेंगी, जहाँ इसका समापन होगा।
कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने रन फॉर यूनिटी के सफल आयोजन को सुनिश्चित करने एक आदेश जारी कर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं। आदेश में सभी अधिकारियों को सौंपे गए कार्यों को समय-सीमा में और गुणवत्तापूर्ण तरीके से संपादित करने के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जारी आदेश में नगर निगम आयुक्त को एकता दौड़ कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई तथा दौड़ के प्रतिभागियों के लिये पानी एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात को कार्यक्रम स्थल से लेकर दौड़ के मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था एवं पुलिस थाना स्तर पर रन फॉर यूनिटी के आयोजन का दायित्व सौंपा गया है।
आदेश में अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा को दौड़ में महाविद्यालयों के विद्यार्थियों, एनसीसी कैडेट्स एवं एनएसएस के छात्र सदस्यों की अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने, जिला शिक्षा अधिकारी को शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करने, मंच संचालन की व्यवस्था करने एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने का कार्य सौंपा गया है।
इसी प्रकार जिला खेल अधिकारी को भारतीय खेल प्राधिकरण और सभी खेल संघों से समन्वय कर रन फॉर यूनिटी में खिलाड़ियों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का तथा सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को उनके महाविद्यालय के रन फॉर यूनिटी में ज्यादा से ज्यादा छात्रों तथा एनसीसी के कैडेट्स एवं एनएसएस के छात्र सदस्यों की प्रतिभागिता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।




