जिले के 10 हजार 676 विद्यार्थियों के खाते में पहुँची साईकिल की राशि
भोपाल
#साइकिल_दे_रहे_मामा
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल के भेल (बरखेड़ा) में प्रदेश के 4.6 लाख से अधिक विद्यार्थियों को साईकिल लेने के लिए उनके खातों में 207 करोड़ रूपये सिंगल क्लिक से अंतरित किये। साईकिल के लिये प्रति विद्यार्थी 4 हजार 500 रूपये जारी की गई। इसमें जिले के 10 हजार 676 विद्यार्थी लाभांवित हुये। उक्त विद्यार्थियों में कक्षा छटवीं के 6 हजार 736 तथा कक्षा नवमीं के 3 हजार 940 विद्यार्थी शामिल हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान भेल (बरखेड़ा) में 81 करोड़ 12 लाख रूपये की लागत से बनने वाले सीएम राईज विद्यालय का भूमिपूजन कर कहा कि उनका सपना है कि प्रदेश के गरीब, निम्न मध्यम वर्गीय और मध्यम वर्गीय परिवार के बच्चों को भी देश दुनिया के बेहतर स्कूलों जैसे स्कूल उपलब्ध हों। कार्यक्रम के दौरान उन्होनें विद्यार्थियों से बातचीत भी की। राज्य स्तरीय कार्यक्रम से प्रदेश के सभी जिलों के विद्यार्थी वर्चुअली जुड़े थे।