कलेक्टर के साथ हुई बैठक में रखा प्रस्ताव
जबलपुर
रोटरी डिस्ट्रिक जबलपुर द्वारा कोतवाली स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को मरीजों के बेहतर उपचार के लिए सिटी स्केन मशीन प्रदान की जायेगी। इस संबंध में आज कलेक्टर दीपक सक्सेना के साथ रोटरी डिस्ट्रिक के पदाधिकारियों की संपन्न हुई बैठक में विस्तार से चर्चा की गई। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतवाली में आयोजित इस बैठक में सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा, रोटरी गवर्नर अखिल मिश्र, दिनेश कालवे, सारंग भिडे एवं संजीव चौधरी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री सक्सेना ने रोटरी डिस्ट्रिक की इस पहल का स्वागत करते हुए सिटी स्केन मशीन स्थापित करने के लिए प्राक्कलन तैयार करने और स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिये। बैठक में रोटरी डिस्ट्रिक के पदाधिकारियों ने कोतवाली शहरी स्वास्थ्य केन्द्र की पैथालॉजी को अपग्रेड करने के लिए आवश्यक उपकरण प्रदान करने का प्रस्ताव भी रखा। इसके लिए भी जरूरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी अधिकारी को बैठक में दिए गए। बैठक में रोटरी डिस्ट्रिक की ओर से डायलिसिस यूनिट प्रदान करने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई।