मामला जबलपुर जिले की जनपद पंचायत मझौली अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हरदुआ कला का है जहा सरपंच सचिव की मनमानी के चलते महिला समूह को आवंटित तालाब की निलामी बगैर अधिसूचना जारी कर कर दी
मझौली जबलपुर
महिला समूह को आवंटित तालाब 1 अप्रैल 2022 से 31मार्च 2027 तक बावजूद इसके सरपंच सचिव की मनमानी के चलते 12/4/2025 को निलामी कर दी गई
जनपद पंचायत कार्यालय मझौली पहुंच दर्ज कराई शिकायत,निलामी निरस्त करने की मांग
जनपद पंचायत मझौली अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हरदुआ कलां गांव में तालाब मत्स्य पालन पट्टे की नीलामी में धांधली का मामला सामने आया है।
ग्राम प्रधान एवं सचिव की की गई शिकाय। राजीव गांधी स्व-सहायता समूह के सदस्य ने आरोप लगाया है कि नीलामी की कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई और ग्राम पंचायत प्रधान एवं सचिव की सांठगांठ से न कोई ग्राम सभा की बैठक ली गई और न ही कोई प्रस्ताव पारित किया गया ।
गुपचुप तरीके से दो लोगों को बुलाकर 45000 रुपए नीलामी की राशि जमा कराई गई और दो लोगों को बुलाकर बोली लगवाई गई जो नियम विरुद्ध है
शिकायतकर्ता ने ग्राम प्रधान एवं सचिव के विरूद्ध शिकायती पत्र को आपत्ति के रुप में दर्ज कर नीलामी की स्वीकृति पर रोक लगाए जाने की मांग की है और जनपद पंचायत कार्यालय मझौली पहुंचकर गुहार लगाई है कि ग्राम पंचायत हरदुआ कला स्थित भाखरा तालाब पूर्व में ग्राम प्रधान कौशल्या बाई के द्वारा हरदुआ कला निवासी ऊषाबाई पति अर्जुन प्रसाद को पाच वर्षों की लीज पर दिया गया था जिसकी लीज अभी बाकी है जो 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2027 के लिये दिया गया है जो 1.0600 है मछली पालन एवं सिंघाड़ा उत्पादन के लिए दिया गया है जिस पर लगातार सिंघाड़ा उत्पादन एवं मछली पालन का कार्य किया जा रहा है।