कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देशों पर आज सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में राइस मिलिंग के कार्यों की समीक्षा की गई।
जबलपुर
जिसमें में सभी राइस मिलर्स को शेष धान की मिलिंग 15 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही निर्देशों का उल्लंघन करने पर उनके विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गई। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक कुलदीप पाराशर, सहायक आपूर्ति अधिकारी संजय खरे, जिला विपणन अधिकारी हीरेन्द्र सिंह रघुवंशी, जिला प्रबंधक, म.प्र. वेयरहाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन एस. आर. निमोदा, जिला प्रबंधक म.प्र. सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन दिलीप किरार तथा जिले के समस्त राइस मिलर्स उपस्थित रहे।