कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विभाग की योजनाओं की समीक्षा की गई और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
जबलपुर
कलेक्टर श्री सिंह ने आँगनबाड़ी सेवाओं की पहुँच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि सभी संबंधित लोगों तक ये सेवाएं अनिवार्य रूप से पहुँच सकें। इसके अलावा, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए गए, जिससे अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ मिल सके।
विभागीय पोषण ट्रेकर एप की समीक्षा भी की गई और निरन्तर आँकड़ों को अपडेट करने तथा हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा 01-02 नवम्बर को देव उठनी एकादशी पर बाल विवाह रोकने हेतु प्रचार प्रसार एवं आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक गहलोत सहित महिला एवं बाल विकास विभाग का विभागीय अमला उपस्थित रहा।




