मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में ग्रीष्मकालीन व्यवस्थाओं की तैयारियों के संबंध में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
भोपाल
बैठक में मंत्री श्री Vishvas Kailash Sarang, डॉ. Dr Prabhuram Choudhary, श्री OPS Bhadoria सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ग्रीष्मकाल में पेयजल के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें। जनता की शिकायत आने पर तत्काल निराकरण की कार्यवाही हो। पानी की समुचित व्यवस्थाएँ बनी रहें। प्रशासन द्वारा की जाने वाली पेयजल व्यवस्थाओं की जानकारी जनता को भी दी जाये। जनता को जागरूक करें, जिससे भ्रम की स्थिति पैदा न हो। विभाग में उपलब्ध सामग्री एवं तैयारी से अवगत कराया जाए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पेयजल समस्याओं के निराकरण से लोग संतुष्ट हों। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा बेहतर कार्य करके दिखाया जाए। स्वास्थ्य और बिजली संबंधी व्यवस्थाएँ भी दुरूस्त रहें। ग्रीष्मकाल में बिजली की आपूर्ति में बाधा उत्पन्न न हो।