कलेक्टर कार्यालय के मिनी सभाकक्ष में जिले के सभी नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई
जबलपुर
। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, राजस्व वसूली, स्वच्छ भारत मिशन, सीएम हेल्पलाइन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में आयुक्त नगर निगम छिंदवाड़ा श्री सी.पी. राय, नगर निगम छिंदवाड़ा के कार्यपालन यंत्री श्री ईश्वर चंदेली, सभी निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी और उपयंत्री उपस्थित रहे।
स्वच्छता में जनभागीदारी – स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत चर्चा करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि नागरिकों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया जाए तथा जनप्रतिनिधियों को भी अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
समग्र ई-केवाईसी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश- नगर निगम द्वारा समग्र ई-केवाईसी कार्य में 68 प्रतिशत प्रगति प्रस्तुत की गई, जिस पर असंतोष जताते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने इसे शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव द्वारा प्रतिदिन इस कार्य की समीक्षा की जा रही है, इसलिये सभी इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दें और समयसीमा में कार्य पूर्ण करें।
अवैध नल कनेक्शनों पर होगी सख्त कार्रवाई- कलेक्टर श्री सिंह ने जलप्रदाय व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से अवैध नल कनेक्शनों पर निरंतर कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में मुनादी करते हुए प्रभावी कार्यवाही की जाए ताकि जल संसाधनों का दुरुपयोग रोका जा सके और राजस्व में वृद्धि हो। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को आगामी समीक्षा बैठक में शासन के निर्देशों के अनुसार कार्य सुनिश्चित करने तथा निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति करने के निर्देश दिए।