शाला भवनों की मरम्मत का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश,व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने प्रत्येक छात्रावास पर नियुक्त होगा पालक अधिकारी
जबलपुर
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने आज सोमवार को आयोजित समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों को सौंपे गये कार्यों का गंभीरता एवं तत्परता से निर्वहन करने के निर्देश दिये हैं। श्री सुमन ने टीएल अंकित प्रकरणों में प्रॉपर फालोअप और डेटा के साथ ही बैठक में मौजूद होने की हिदायत अधिकारियों को दी। उन्होंने कहा कि यदि आगामी बैठकों में अधिकारी प्रॉपर फालोअप और डेटा के साथ मौजूद नहीं रहे तो उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई इस बैठक में जिला पंचायत की सीईओ जयति सिंह, अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा एवं विमलेश सिंह तथा सभी विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री सुमन ने बैठक में जहां राजस्व विभाग के अधिकारियों को भू-अर्जन के प्रकरणों में प्रभावित किसानों को तत्परता से मुआवजा राशि का वितरण करने के निर्देश दिये, वहीं विभिन्न परियोजनाओं के लिये भूमि आबंटन के प्रकरणों पर संबंधित विभागों के साथ समन्वय से शीघ्र कार्यवाही करने कहा।
श्री सुमन ने बैठक में ग्रामीण क्षेत्र में शाला भवनों की मरम्मत का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिये संचालित किये जा रहे छात्रावासों में शत-प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुये कहा कि यदि ऐसे छात्रावासों में जिनमें तमाम प्रयासों के वाबजूद भी सीटें रिक्त रहती हैं तो ऐसी सीटों पर दूसरे वर्ग के छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाये। छात्रावास पूरी क्षमता पर संचालित संचालित हों यह संबंधित अधिकारियों को सुनिश्चित करना होगा।
कलेक्टर ने छात्रावासों में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश न कर सके यह सुनिश्चित करने की हिदायत भी बैठक में दी। उन्होंने कहा कि छात्रावास खासतौर पर कन्या छात्रावास के निरीक्षण के लिए यदि कोई अधिकारी जाता है तो उसे शासन द्वारा तय दिशा-निर्देशों का हर हाल में पालन करना होगा। यदि कहीं नियमों का उल्लंघन पाया जाता है या निर्देशों की अवहेलना दिखाई देती है तो संबंधित पर सीधे एफआईआर दर्ज कराई जायेगी।
कलेक्टर ने छात्रावासों की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए प्रत्येक छात्रावास पर एक पालक अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश भी बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि पालक अधिकारी आबंटित छात्रावास का समय-समय पर निरीक्षण करेंगे और जरूरत की सामग्री या व्यवस्थाओं में कमी पाये जाने पर उन्हें दूर करने का प्रयास करेंगे।
श्री सुमन ने बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिला चिकित्सालय से लेकर जन आरोग्य केन्द्रों तक आम नागरिकों को दी जा रहीं स्वास्थ्य सुविधायें, दवाईयों की उपलब्धता एवं पदस्थ स्टॉफ का डेटा तैयार करने के साथ ही कमियों की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं, ताकि उन्हें दूर करने के प्रयास किये जा सकें।
अनुग्रह सहायता राशि के प्रकरणों के निराकरण में बरतें तत्परता
कलेक्टर श्री सुमन ने बैठक में संबल योजना के तहत निर्माण श्रमिकों की मृत्यु पर उनके परिवार जनों को दी जाने वाली अनुग्रह सहायता राशि के प्रकरणों का तत्परता से निराकरण करने की हितायत दी। उन्होनें कहा कि अनुग्रह सहायता राशि का कोई भी प्रकरण लंबित न रहे यह संबंधित अधिकारियों को सुनिश्चित करना होगा।
पेयजल योजनाओं के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों के रेस्टोरेशन को दें गति
कलेक्टर ने बैठक में जिले के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र के पेयजल आपूर्ति की निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होनें संबंधित विभाग के अधिकारियों को साफ शब्दों में हिदायत दी कि पाइप लाइन बिछाये जाने के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के रेस्टोवरेशन का कार्य तेजी से किया जाये। श्री सुमन ने कहा कि जल जीवन मिशन एवं जल जल निगम की परियोजनाओं की जल्दी ही समीक्षा करेगें और सड़कों के रेस्टोरेशन के कार्य में हुई प्रगति का ब्यौरा लेंगे। उन्होनें संबंधित अधिकारियों को रेस्टोरेशन कार्य के फोटोग्राफ बैठक में लेकर मौजूद रखने के निर्देश भी दिये है।
आयुष्मान पीवीसी कार्ड का वितरण में तेजी लायें
श्री सुमन ने बैठक में आयुष्मान भारत योजना के तहत पीवीसी कार्ड के वितरण में हुई प्रगति का ब्यौरा भी लिया। उन्होनें आयुष्मान पीवीसी कार्ड के वितरण के कार्य की दिन प्रतिदिन की मॉनिटरिंग करने के निर्देश स्वस्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये और इस कार्य को जल्दी पूरा करने की हिदायत दी।
डीबीटी नहीं हो पा रही है तो नये खाते खुलवायें
समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत डीबीटी होने से शेष रह गये बैंक खातों की जानकारी भी ली। उन्होनें शेष खातों को भी डीबीटी सक्रिय करने के निर्देश देते हुये कहा कि यदि तकनीकी कारण से ऐसा नहीं हो पा रहा है और आवश्यकता महसूस हो तो संबंधित हितग्राहियों के नये बैंक खाते खुलवायें जायें। श्री सुमन ने सभी एसडीएम को इस कार्य पर निगरानी रखने के निर्देश भी दिये। बैठक में बताया गया कि जिले में करीब 99 प्रतिशत लाडली बहनों के खाते में दोनों किश्त जमा हो चुकी है। करीब पांच हजार हितग्राहियों के बैंक खाते ही तमाम प्रयासों के बाद अभी तक डीबीटी सक्रिय नहीं हो सके है। श्री सुमन ने बैठक में कहा कि लाडली बहना योजना के तहत शासन के निर्देशानुसार 25 जुलाई से 21 वर्ष की आयु की विवाहित महिलाओं के आवेदन लेने की तैयारियां अभी से प्रांरभ कर दी जाये।
दुकान विहीन शेष ग्राम पंचायतों में शीघ्र पूरी करें उचित मूल्य दुकान खोलने की प्रक्रिया
कलेक्टर श्री सुमन ने बैठक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न के उठाव एवं वितरण की समीक्षा करते हुये उन्होनें उचित मूल्य दुकान विहीन शेष रह गई ग्राम पंचायतों में भी दुकान खोलने की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होनें कुण्डम विकासखंड के ऐसे क्षेत्रों में बारिश के मौसम के दौरान खाद्यान्न पहुंचाने के निर्देश दिये हैं। जहां से उचित मूल्य की दुकाने ज्यादा दूर हैं और स्थानीय निवासियों को वहां तक पहुंच पाने में कठिनाई हो रही हो।
सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का करें त्वरित निराकरण
कलेक्टर ने समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश भी अधिकारियों का दिये। उन्होनें कहा कि शिकायतों का आवेदकों की संतुष्टि के साथ गुणवत्ता्पूर्वक निराकरण हो। कलेक्टर ने पचास दिन से अधिक समय से लंबित शिकायतों के निराकरण को प्राथमिकता देने की हिदायत देते हुये राजस्वि, चिकित्सा, शिक्षा, स्वस्थ्य , आदिम जाति, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, खाद्य, लोक स्वस्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को अपनी परफार्मेंस को बेहतर बनाने कहा।
निर्वाचन कार्यों की समीक्षा
कलेक्टर श्री सुमन ने बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चल रही प्रशासनिक तैयारियों का ब्यौरा भी लिया। उन्होनें सेक्टर गठन की कार्यवाही तथा मतदान केन्द्रों के सत्यापन का कार्य शीघ्र पूरी कर लेने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिये।
विकास पर्व में हुये कार्यक्रमों की प्रतिदिन की सूची तैयार करें
समय सीमा प्रकरणों की बैठक में 16 जुलाई से शुरू हुये विकास पर्व के तहत जिले में आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों पर चर्चा भी की गई। कलेक्टर श्री सुमन ने विकास पर्व के दौरान प्रतिदिन हुये भूमिपूजन एवं लोकार्पण के कार्यक्रमों की एकजाई सूची तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होनें 14 अगस्त तक चलाये जाने वाले विकास पर्व का दैनिक कैलेंडर तैयार करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये।