कृषि स्थाई समिति जिला पंचायत कटनी की बैठक बुधवार 17 जनवरी 2024 को दोपहर 1ः30 बजे से कार्यालय जिला पंचायत कटनी के सभागार में आयोजित की गई है।
कटनी
कृषि स्थाई समिति जिला पंचायत के सचिव नें बताया कि बैठक मे पूर्व के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा, कृषि विभाग, उद्यनिकी विभाग अंतर्गत वर्ष 2022 एवं 2023 अंतर्गत प्राप्त लक्ष्यों के विरूद्ध हितग्राही मूलक एवं अन्य योजनाओं की जानकारी एवं अन्य योजनाओं की जानकारी हितग्राहीवार जनपदवार सूची सहित समीक्षा, मतस्य विभाग अंतर्गत वर्ष 2020-21, 2021-22 एवं वर्ष 2022-23 के अंतर्गत प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना बलराम तालाब के हितग्राहीवार जनपदवार मोबाइल नंबर सूची सहित समीक्षा विकासखण्ड ढीमरखेडा के अमेहटा जलाशय दस वर्षीय पट्टे पर दिये जानें की समीक्षा सहित पशुपालन विभाग एवं बीज निगम अंतर्गत वर्ष 2022-23 के प्राप्त लक्ष्य एवं लक्ष्य के विरूद्ध हितग्राही मूलक एवं अन्य योजनाओं की जानकारी एवं अन्य योजनाओं की जानकारी हितग्राहीवार जनपदवार सूची सहित समीक्षा के साथ विपणन विभाग अंतर्गत उर्वरक के भंडारण एवं वितरण की जानकारी की समीक्षा की जायेगी। कृषि स्थाई समिति के सचिव द्वारा बैठक में माननीय सभापति, सदस्य, संयोजन सदस्य कृषि स्थाई समिति से निर्धारित समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया है।