लांजी के तहसीलदार, आरआई और पटवारी को नोटिस होंगे जारी,नामांतरण के मामलें में 8 तहसीलों के तहसीलदारों से भी नोटिस देकर लेंगे जवाब
राजस्व महाअभियान और त्रैमासिक विभागीय प्रगति की कलेक्टर ने की समीक्षा
जबलपुर
जबलपुर संभाग के बालाघाट जिला कलेक्टर ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने शनिवार को 15 जनवरी से प्रारम्भ हुए राजस्व महाअभियान और राजस्व विभाग की त्रैमासिक समीक्षा बैठक की। बैठक में जन-मन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जाति बैगा के जाति प्रमाण पत्र बनाने के सम्बंध में कहा कि यह बड़ा कार्यक्रम में इससे बैगा जाति के समग्र विकास से जुड़ा है। इश्लिये इसके लिए राजस्व अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इस कार्य को पेंडिंग न रखे। साथ ही उन्होंने बैठक में राजस्व महाअभियान में राजस्व अधिकारियों द्वारा किये गए प्रदर्शन से आम नागरिकों से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी ली। इसमें सीमांकन सहित नामांतरण,अविवादित बंटवारे तथा रिकॉर्ड दुरस्ती के सम्बंध में अपडेट जानकारी ली गई। एसएलआर के माध्यम से प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार अभियान में 192 सीमांकन किये गए है। जबकि 4918 प्रकरण नामांतरण के अविवादित बंटवारे के 384 प्रकरण निराकृत किये गए। कलेक्टर ड़ॉ. मिश्रा ने नामांतरण के मामलें में वांछित प्रगति नही देने पर खैरलांजी, लालबर्रा, किरनापुर, बालाघाट, हट्टा, लांजी, खमरिया और लामता के तहसीलदारों को नोटिस जारी कर प्रगति के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। इसके बावजूद प्रगति नही लायी जा सकी तो जबलपुर आयुक्त को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए है। इसके अलावा सभी एसडीएम को उन्होंने निर्देश कि पिछले 3 माह के रिकॉर्ड दुरस्ती के सभी प्रकरणों को निराकृत करने के निर्देश दिए है। साथ ही स्वामित्व अभियान के अंर्तगत ग्राउंड त्रुथिंग में निराशाजनक प्रगति पर लांजी के तहसीलदार, आरआई और पटवारी को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। बैठक के दौरान एडीएम श्री ओपी सनोडिया, संयुक्त कलेक्टर श्री एमआर कोल सहित समस्त राजस्व अधिकारी मौजूद रहे।
वेब जीआईएस के समय हुई गलतियों की स्थिति स्पष्ठ करें
कलेक्टर ड़ॉ. मिश्रा ने निष्क्रिय खसरों के बारे में सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वेब जीआईएस के समय खसरों में कुछ गलतियां या त्रुटियां सामने आयी है। अगर अनुभागों में इस तरह की समस्या है तो निष्क्रिय खसरों की स्थिति स्पष्ठ करते हुए रिपोर्ट से अवगत कराएं। बैठक में पीएम व सीएम सम्मान निधि के अंतर्गत किसानों के खाते इकेवायसी की समीक्षा कर प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए है। साथ ही इस मसले पर एसएलआर भी बालाघाट, लालबर्रा और बिरसा के क्षेत्रों में निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन और फसल गिरदावरी की समीक्षा की।