पुरानी बन्द शिकायतों को रीओपन कर संतुष्टि पर जिला प्रशासन का जोर
आज कार्य करने का दिया लक्ष्य कमजोर रैंकिंग वाले विभागों के साथ कल पुनः कलेक्टर करेंगे बैठक
जबलपुर
जिला प्रशासन द्वारा इन दिनों सीएम हेल्पलाईन की उन शिकायतों को रीओपन कर पुनः जांच करने पर जोर दिया जा रहा है। जो हितग्राहीमूलक योजनाओँ से सम्बंधित है और बिना ठोस व पुख्ता प्रमाणों के बगैर फोर्स क्लोज कराई गई है। जबलपुर संभाग के बालाघाट जिला कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने बकायदा इस सम्बंध में लेटर जारी कर विभागों को आगाह किया है। इसके बाद लगातार इसकी निगरानी स्वयं और जिपं सीईओ द्वारा की जा रही है। सोमवार को आयोजित हुई टीएल बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक सराफ ने प्राथमिकता से ऐसे प्रत्येक विभागों जानकारी ली। उन्होंने बैठक से पूर्व समय समय पर सीएम हेल्पलाईन से ऐसे विभागों का डेटा निकाल कर एक्सेल सीट भी दी है। जिन पर कार्य किया जाना है। विभागों ने बताया कि पूर्व में फोर्स क्लोज की गई शिकायतें संतुष्टिपूर्वक बन्द करवाई गई है। शिक्षा विभाग, डीआरसीएस, जनजाति कार्य विभाग, जिला अस्पताल, डीपीसी और स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐसी कुछ शिकायते रीओपन कर जांच उपरांत शिकायत पर कार्य करेंगे। टीएल बैठक में एसडीएम श्री गोपाल सोनी, डिप्टी कलेक्टर श्री केसी ठाकुर एमआर कोल सहित समस्त जिला प्रमुख सभागृह में और अनुविभागीय अमला गूगल मीट से जुड़ा।
तहसीलदार सीमांकन के मामलें तत्परता से निराकृत करने पर जोर दे
कलेक्टर श्री मीना ने टीएल बैठक में राजस्व महाभियान-3.0 की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी तहसीलदार सीमांकन के मामलें तत्परता से निराकृत करेंगे। ऐसे मामलें जो सीमांकन करने के बावजूद शिकायतकर्त्ता संतुष्ठ नही है तो उनको संज्ञान में लेकर आगे की कार्यवाही तय कर लें। इसके अलावा कोई भी प्रकरण लंबित नही रहना चाहिए। कलेक्टर श्री मीना ने लांजी व बैहर एसडीएम से जानकारी लेते हुए निराकरण के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने तहसीलदारों से पटवारियों के फील्ड में पहुँच कर कार्य प्रारम्भ करने की भी जानकारी ली। महाभियान के सम्बंध में उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि राजस्व अभियान 3.0 शासन का फोकस्ड अभियान है। इसकी सफलता के लिए एसडीएम नेतृत्व करते हुए पब्लिक सर्व के लिए रेडी रहें और फोकस्ड होकर समीक्षा करें तथा अमले की जिम्मेदारी तय करते हुए निगरानी करेंगे।
आयुष्मान कार्ड बनाने के मामलें में आखरी पायदान पर रहने वाली जनपदों के सीईओ को जारी होंगे नोटिस
कलेक्टर श्री मीना ने टीएल बैठक में कहा कि जिन जनपदों ने 70 वर्ष अधिक आयु के हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने में कोताही बरती है। उन्हें नोटिस जारी किए जाए। जिले की ऐसी जनपद जो अपने लक्ष्य की तुलना में आखरी पायदान पर है। उनके सीईओ और बीएमओ को नोटिस जारी करे। बैठक में वारासिवनी बैहर लालबर्रा बीएमओ से चर्चा की गई।
इन बिंदुओं पर भी हुई टीएल में समीक्षा
बैठक में कलेक्टर श्री मीना ने धरती आबा अभियान के सम्बंध में ग्रामीण विकास द्वारा किये गए सर्वे को विभागों को वेरिफाई करने के निर्देश दिए है। उपार्जन से पूर्व सभी गोदाम व ऐसे स्थल जहां धान भंडारण होना है। उनका सत्यापन एसडीएम व तहसीलदारों द्वारा किये जाने पर चर्चा। सायकल वितरण के लिए राशि लेने वाले शिक्षक को निलंबित करने के सम्बंध में जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया। सीएम व सीएस मॉनीटरिंग,समाधान ऑनलाइन के विषयों आदि पर चर्चा की गई।