कटनी जिले में अब तक 9 हजार से अधिक राजस्व मामलों का हुआ निपटारा
कटनी –
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर शुरू राजस्व महाअभियान 3.0 के क्रियान्वयन के शुरूआती तीन दिनों में ही कटनी जिले में रिकार्ड 9 हजार 213 राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव प्रतिदिन राजस्व महाअभियान के कार्यो और प्रगति की निरंतर समीक्षा करते है। जिससे बीते शुक्रवार से शुरू यह अभियान मात्र तीन दिनों की अल्प अवधि में ही रिकार्ड संख्या में राजस्व मामलों का निपटारा किया गया है।
अधीक्षक भू- अभिलेख डॉ राकेश कुमार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक राजस्व महाअभियान के तहत निर्देशित विभिन्न वर्गो के प्रकरणों के निपटारे की सतत समीक्षा की वजह से अब तक नामांतरण के 90, बंटवारा और अभिलेख दुरूस्ती के 2-2, न्यू आरसीएमएस के 24, सीमांकन के 6, सहित नक्शे में बटांकन के 456 मामलों का निराकरण किया गया है।
इसी प्रकार आधार से खसरे मे आर.ओ.आर लिंक के 402 मामले, फार्मर आई.डी के 7640 सहित ई-केवाईसी के 594 मामले निपटाए गए।
बताते चलें कि कटनी जिले में राजस्व प्रकरणों के निराकरण के उद्देश्य से पहले दो चरणों में राजस्व महाभियान संचालित हो चुके हैं। जिले में राजस्व महा-अभियान प्रथम चरण 15जनवरी से 15 मार्च 2024 तक एवं द्वितीय चरण 18 जुलाई 2024 से 31 अगस्त 2024 तक चलाया गया था। अभियान के दौरान राजस्व प्रकरणों के निपटारे की प्रगति को देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देशानुसार राजस्व विभाग के राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण और राजस्व अभिलेख त्रुटियों को ठीक करने हेतु अब कटनी जिले में राजस्व महा-अभियान 3.0 का आयोजन 15 दिसम्बर तक किया जायेगा।