जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों से नामांकन पत्र प्राप्त करने के लिए रिटर्निंग अधिकारियों को नियुक्त किया है।
जबलपुर
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पाटन विधानसभा क्षेत्र का रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम पाटन मानवेन्द्र सिंह को बनाया गया है। श्री सिंह कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 37 में इस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों से नाम-निर्देशन पत्र स्वीकार करेंगे। विधानसभा क्षेत्र बरगी के रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम शहपुरा अभिषेक सिंह होंगे। श्री सिंह कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक-36 में बरगी विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों से नामांकन पत्र प्राप्त करेंगे।
इसी तरह विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पूर्व का रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम आधारताल अनुराग सिंह को, विधानसभा क्षेत्र जबलपुर उत्तर का रिटर्निंग अधिकारी डिप्टी कलेक्टर पुष्पेन्द्र अहके को, विधानसभा क्षेत्र जबलपुर केंट का रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम रांझी कुलदीप पराशर को, विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पश्चिम का रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम गोरखपुर पंकज मिश्रा को, विधानसभा क्षेत्र पनागर का रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम जबलपुर पी के सेन गुप्ता को तथा विधानसभा क्षेत्र सिहोरा का रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम सिहोरा धीरेन्द्र सिंह को बनाया गया है।
विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पूर्व के उम्मीदवार कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 17, विधानसभा क्षेत्र जबलपुर उत्तर से चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 19, विधानसभा क्षेत्र जबलपुर केंट से चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक-22, विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पश्चिम के उम्मीदवार कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक-20, विधानसभा क्षेत्र पनागर के उम्मीदवार कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक-35 तथा विधानसभा क्षेत्र सिहोरा से चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक-34 में नाम-निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारियों के समक्ष दाखिल कर सकेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निंग अधिकारियों की सहायता के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति भी की है।